Source: 
Author: 
Date: 
17.10.2017
City: 
New Delhi

 देश में राष्ट्रीय पार्टियों की संपत्ति में तेजी से इजाफा हुआ है और पिछले 10 साल में उनकी संपत्ति पांच गुना से ज्यादा बढ़ गई है। राजनीतिक दलों पर नजर रखने वाली संस्था इलेक्शन वॉच की ताजा रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है।

इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी ने 10 सालों में संपत्ति 625 फीसदी से अधिक बढ़ी है। बीते 10 सालों में 7 बड़े राष्ट्रीय दलों की कुल संपत्ति 530 फीसदी बढ़ी।

रिपोर्ट के मुताबिक, ममता बनर्जी की टीएमसी पार्टी की संपत्ति में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि साल 2004-05 में इन दलों की औसत संपत्ति 61.62 करोड़ थी, जो 2015-16 में 388.45 करोड़ रुपये हो गई।

इसमें सबसे ज्यादा बढ़ोतरी बीजेपी को मिली और 2004-05 में बीजेपी के पास 122.93 करोड़ रुपये थे, जो 2015-16 में 893.88 करोड़ हो गए यानी 627.15 फीसदी बढ़ गई।

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की संपत्ति 167.35 करोड़ से बढ़कर 758.79 करोड़ तक पहुंच गई यानी करीब 353 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद इलेक्शन वॉच ने कहा कि देश में राजनीतिक दलों की संपत्ति का हिसाब रखने का भी पूरी व्यवस्था होनी चाहिए।

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method