Skip to main content
Source
Hindustan
Date
City
Champawat

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने जागरुकता अभियान चलाया। टीम ने मेरा वोट, मेरा उत्तराखंड के तहत लोगों को जागरुक किया। उन्होंने लोगों से ईमानदार और साफ छवि वाले उम्मीदवार को वोट देने की अपील की।

बुधवार को एडीआर की टीम ने चम्पावत में जागरुकता अभियान चलाया। उत्तराखंड इलेक्शन वॉच कमेटी के मनोज ध्यानी, आरटीआई क्लब के यज्ञ भूषण शर्मा और उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी के रवींद्र प्रधान ने लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव में साफ, ईमानदार छवि के व्यक्ति को चुनने का आह्वान किया। कहा कि वोट देने से पहले सभी मतदाताओं को उम्मीदवार को सोच समझ कर वोट देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की वर्तमान विधानसभा में 20 विधायकों ने अपने पर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इनमें से 14 विधायक ऐसे हैं जिनमें गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने लोगों से इस बार के चुनाव में आपराधिक मामले दर्ज वाले उम्मीदवारों को वोट देने से बचने की अपील की। कहा कि एडीआर की पहल पर ही विधायकों को नामांकन के वक्त संपत्ति से संबंधित हलफनामा देना शुरू किया गया। बताया कि वर्तमान विधानसभा में 46 विधायक करोड़पति हैं। टीम ने लोगों से सही उम्मीदवार का चयन करने की अपील की। टीम में खुशपाल सिंह, बृजमोहन और बॉबी पवार शामिल रहे।


abc