Source: 
Author: 
Date: 
13.02.2018
City: 

 देश के कितने मुख्यमंत्रियों के पास करोड़ों की संपत्ति है इसे जानकर आपको जरूर हैरानी होगी. देश के कुल 31 मुख्यमंत्रियों में से 25 मुख्यमंत्री ऐसे हैं जो करोड़पति हैं. यानी कुल मुख्यमंत्रियों में से 81 फीसदी सीएम के पास करोड़ों की संपत्ति हैं.

मुख्यमंत्रियों की संपत्ति का विवरण देखें तो

    • 100 करोड़ या इससे ज्यादा संपत्ति के मालिक 2 मुख्यमंत्री हैं जो कुल मुख्यमंत्रियों का 7 फीसदी है.
    • 10 करोड़ से लेकर 50 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक 6 मुख्यमंत्री हैं जो कुल मुख्यमंत्रियों का 19 फीसदी है.
    • 1 करोड़ से लेकर 10 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक 17 मुख्यमंत्री हैं जो कुल मुख्यमंत्रियों का 55 फीसदी है.
    • 1 करोड़ रुपये से कम की संपत्ति के मालिक मुख्यमंत्री देखे जाएं तो इनकी संख्या 6 है जो देश के कुल मुख्यमंत्रियों का 19 फीसदी है.

देश के 3 सबसे ज्यादा संपत्ति वाले मुख्यमंत्री (घोषित संपत्ति के आधार पर)

1. पहले स्थान पर आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू हैं जो टीडीपी के नेता हैं. इनकी कुल चल संपत्ति 1,34,80,11,728 रुपये है और अचल संपत्ति 42,68,82,883 रुपये है जो कुल मिलाकर 1,77,48,95,611 यानी 177 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

2. दूसरे स्थान पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडु हैं. इनकी कुल चल संपत्ति 1,03,21,28,444 रुपये है और अचल संपत्ति 26,36,27,570 रुपये है जो कुल मिलाकर 1,29,57,56,014 यानी 129 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

3. तीसरे स्थान पर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह हैं जो कांग्रेस के नेता हैं. इनकी कुल चल संपत्ति 6,03,02,449 रुपये है और अचल संपत्ति 42,28,68,560 रुपये है जो कुल मिलाकर 48,31,71,009 यानी 48 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

वहीं सबसे कम संपत्ति घोषित करने वाले मुख्यमंत्रियों की सूची देखें तो इसमें दो महिला मुख्यमंत्री के नाम शामिल हैं.

देश के 3 सबसे कम संपत्ति वाले मुख्यमंत्री (घोषित संपत्ति के आधार पर)

1. पहले स्थान पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार हैं जो सीपीआई (एम) के नेता हैं और इनके पास 24,63,195 रुपये की चल संपत्ति है और 2 लाख 20 हजार की अचल संपत्ति है यानी कुल मिलाकर 26,83,195 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 26 लाख रुपये से कुछ ज्यादा की संपत्ति के साथ सबसे कम प्रॉपर्टी वाली सीएम की सूची में माणिक सरकार का पहला स्थान है.

2. दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी हैं जो ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की नेता हैं. इनके पास 30,45,013 रुपये की चल संपत्ति है और इनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. इस तरह 30 लाख 45 हजार 13 रुपये की संपत्ति के साथ ये सबसे कम संपत्ति वाले मुख्यमंत्रियों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं.

3. तीसरे स्थान पर जम्मू और कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती हैं जो जेकेपीडीपी की नेता हैं. इनके पास 10,96,854 रुपये की चल संपत्ति है और 45 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. इस तरह 55 लाख 96 हजार 854 रुपये की संपत्ति के साथ महबूबा मुफ्ती सबसे कम संपत्ति वाले मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं.

फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर और डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App 
Web Title: Know about the richest and poorest CM of INDIA 

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method