Skip to main content
Source
Indiaedge News
https://indiaedgenews.com/the-test-of-bravery-in-the-battle-of-the-capital-the-reputation-of-many-leaders-at-stake/
Author
Pooja Singh
Date
City
Raipur

इसके साथ ही बाकी 70 सीटों पर भी सबकी नजर है. दूसरे दौर में सबकी नजर राजधानी की लड़ाई पर होगी क्योंकि यहां उन नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है जिनका राज्य की राजनीति में खासा दखल है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौर में किसने कितनी सीटें जीतीं। इसके साथ ही बाकी 70 सीटों पर भी सबकी नजर है. दूसरे दौर में सबकी नजर राजधानी की लड़ाई पर होगी क्योंकि यहां उन नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है जिनका राज्य की राजनीति में खासा दखल है. जिले की छह सीटों पर कांग्रेस और एक पर भाजपा का कब्जा है।

मतदाताओं की नजर में हर सीट पर कांटे की टक्कर है

जिले का सियासी गणित समझने के लिए शहर के रजबंधा मैदान स्थित किसी चाय की दुकान पर कुछ समय बिताना होगा. एक दुकान पर मिले शिक्षक गोरेलाल जॉनसन ने कहा, इस बार लड़ाई कड़ी है। रायपुर पश्चिम में बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी है. डॉ. राजेश ने रायपुर उत्तर में सिंधी समाज की नाराजगी को कांग्रेस का नुकसान बताया. उन्होंने रायपुर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी को मजबूत तो माना लेकिन उनकी सफलता पर संदेह भी जताया।

शहरी और ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं का अलग-अलग मूड शहरी मतदाता रेवड़ी संस्कृति से नाराज हैं तो ग्रामीण इसे बड़ी राहत मान रहे हैं. एक ढाबे पर फैक्ट्री में काम करने वाले परमेश्वर शर्मा ने कहा, शहर के सभी विकास कार्य भाजपा के समय में हुए हैं। कांग्रेस शासन में कोई नया काम शुरू नहीं हुआ। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के शिव साहू ने कहा, कांग्रेस ने गांव और किसानों की चिंता की. हालांकि, बिजली बिल माफी और बेरोजगारी पर उम्मीद के मुताबिक काम नहीं हुआ।

जिले की विधानसभा सीटों का हाल…

रायपुर दक्षिण- मोहन को लगातार आठवीं जीत से रोकने

मैदान में महंत विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को 1990 से लगातार सातवीं बार जीत से रोकने के लिए कांग्रेस ने महंत रामसुंदर को मैदान में उतारा है। दास, दूधाधारी मठ के मठाधीश। मुकाबला दिलचस्प है क्योंकि दोनों नेताओं की शहर पर अच्छी पकड़ है. समर्थकों का मानना ​​है कि इस बार मुकाबला काफी कांटे का होगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी महंत रामसुंदर दास वर्तमान में गौ सेवा के अध्यक्ष हैं

रायपुर ग्रामीण- विधायक पिता की जगह बेटे को मौका

कांग्रेस ने सात बार विधायक रहे 80 साल के सत्यनारायण शर्मा की जगह बेटे पंकज शर्मा को मैदान में उतारा है। 1985 में पहली बार निर्वाचित हुए सत्यनारायण इस सीट से केवल एक बार 2008 में हारे थे। उनके बेटे पंकज भी दो दशक से अधिक समय से संगठन से जुड़े हुए हैं। बीजेपी ने पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू को मैदान में उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. यहां ओबीसी मतदाता निर्णायक हैं.

आरंग: बीजेपी के घेरे में फंसे मंत्री शिव कुमार डहरिया

इस बार मंत्री शिवकुमार डहरिया की राह आसान नहीं है, बीजेपी ने उनके खिलाफ सतनामी समाज के धर्मगुरु बालदास के बेटे गुरु खुशवंत सिंह को मैदान में उतारा है. गुरु बालदास पहले कांग्रेस में थे. वह इसी साल बीजेपी में शामिल हुए और अपने बेटे को टिकट दिलाने में सफल भी रहे. इलाके में सतनामी मतदाताओं का अच्छा प्रभाव है.

रायपुर उत्तर: सिंधी समुदाय की नाराजगी में उलझी कांग्रेस

कांग्रेस ने लगातार तीसरी बार कुलदीप जुनेजा को टिकट देकर सिंधी समुदाय की नाराजगी मोल ले ली है. नाराज अजित कुकरेजा बागी बनकर मैदान में हैं. वहीं, बीजेपी ने छत्तीसगढ़ सर्व उड़िया समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा पर दांव खेलकर जुनेजा को घेरने की कोशिश की है. सामाजिक कार्यकर्ता की छवि रखने वाले पुरंदर के पास उड़िया समुदाय के मतदाताओं की अच्छी संख्या है.

रायपुर पश्चिम भाजपा के पूर्व मंत्री राजेश मूणत और वर्तमान कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय आमने-सामने हैं।

पिछले चुनाव में विकास ने मूणत की लगातार तीन जीत के सिलसिले को तोड़ते हुए सफलता हासिल की थी. संसदीय सचिव विकास क्षेत्र में अपनी सक्रियता के कारण लोकप्रिय हैं.

धरसींवा

कांग्रेस ने विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा का टिकट काटकर पूर्व राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा को उतारा है। उनके मुकाबले में भाजपा ने छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सितारे पद्मश्री अनुज शर्मा की लोकप्रियता को भुनाने की कोशिश की है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण में 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं।

इस सूची में डिप्टी सीएम वरिष्ठ कांग्रेसी टीएस सिंहदेव 447 करोड़ के साथ शीर्ष पर हैं। छत्तीसगढ़ इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 17 नवंबर को होने वाले चुनाव में 953 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक,

पांच उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण नहीं किया जा सका क्योंकि वे ठीक ढंग से स्कैन नहीं किए गए थे या फिर अधूरे थे। रिपोर्ट के अनुसार उम्मीदवारों की औसत संपत्ति करीब दो करोड़ है। इसमें कहा गया है कि कांग्रेस के 70 में से 60 (86%) उम्मीदवार, भारतीय जनता पार्टी के 70 में से 57 (81%) उम्मीदवार, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के 62 में से 26 (42%) उम्मीदवार, आम आदमी पार्टी (आप) के 44 में से 19 (43%) उम्मीदवारों ने एक करोड़ से अधिक की संपत्ति की घोषणा की है।

इसके मुताबिक,

तीन सबसे अधिक अमीरों में कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। सबसे अमीर प्रत्याशी टीएस सिंहदेव सरगुजा राजपरिवार से हैं। वह अपनी पारंपरिक अंबिकापुर सीट से चुनावी मैदान में हैं। सिंहदेव ने 2018 के विधानसभा चुनावों में 500 करोड़ से अधिक की संपत्ति घोषित की थी। दूसरे चरण में कुल 130 महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें कांग्रेस की 25, भाजपा की 12 हैं।


abc