Skip to main content
Source
Zee News
https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam/news/rajya-sabha-election-2024-candiadtes-serious-criminal-cases-against-36-percent-of-59-candidates-for-56-seats/2126445
Author
Md Amjad Shoab
Date

Rajya Sabha Election 2024: एडीआर और नेशनल इलेक्शन वॉच के विश्लेषण में पता चला है कि 15 राज्यों की 56 सीटों के 59 उमीदवारों में 36 फीसदी के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. साथ ही विश्लेषण में कैंडिडेट्स के फाइनेंशियल बैकग्राउंड का भी पता लगाया गया. कांग्रेस कैंडिडेट्स के नाम है सबसे ज्यादा संपत्ति. 

Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव में काफी कम वक्त बचा है. इस चुनाव से पहले एडीआर ने राज्यसभा के 58 कैंडिडेट्स का विश्लेषण किया है, जिसमें छत्तीस फीसदी कैंडिडेट्स के खिलाफ आपराधिक मामले पाए गए हैं. जबकि सभी कैंडिडेट्स के नाम औसत संपत्ति 127.81 करोड़ रुपये है. दरअसल, एडीआर और नेशनल इलेक्शन वॉच ने 15 राज्यों की 56 सीटों के लिए मैदान में उतरे 59 कैंडिडेट्स में से 58 के एफिडेविट का विश्लेषण किया, जिसमें यह पाया गया.  बता दें कि राज्यसभा चुनाव 27 फरवरी को होने हैं.

वहीं, कर्नाटक से कांग्रेस कैंडिडेट जी सी चन्द्रशेखर को खराब स्कैन किए गए दस्तावेजों की वजह विश्लेषण से बाहर कर दिया गया. विश्लेषण में पाया गया कि जांच किए गए 36 फीसदी कैंडिडेट्स ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

इसके अलावा, इनमें से 17 फीसदी कैंडिडेट्स पर गंभीर आपराधिक इल्जाम हैं और एक उम्मीदवार पर हत्या की कोशिश से जुड़े मामले दर्ज हैं. विश्लेषण के मुताबिक, भाजपा के 30 कैंडिडेट्स में से आठ यानी 27 फीसदी, कांग्रेस के नौ उम्मीदवारों में से छह यानी 67 फीसदी, टीएमसी के चार कैंडिडेट्स में से एक यानी 25 फीसदी. जबकि तीन में से दो यानी  67 फीसदी समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट्स, वाईएसआरसीपी के तीन उम्मीदवारों में से एक यानी 33 फीसदी, राजद के दो उम्मीदवारों में से एक यानी 50 फीसदी, बीजेडी के दो उम्मीदवारों में से एक 50 फीसदी, और एक बीआरएस उम्मीदवार ने ऐलान किया है. इन सभी कैंडिडेट्स ने अपने हलफनामे में यह जानकारी दी है. इसके अलावा, विश्लेषण में कैंडिडेट्स के फाइनेंशियल बैकग्राउंड का भी पता लगाया गया.

कांग्रेस कैंडिडेट सबसे अमीर
विश्लेषण में पता चला है कि करीब 21 फीसदी कैंडिडेट्स अरबपति हैं, जिनकी संपत्ति 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है. हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस कैंडिडेट और सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी की टोटल संपत्ति 1,872 करोड़ रुपये है. जबकि उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी की कैंडिडेट जया अमिताभ बच्चन की संपत्ति 1,578 करोड़ रुपये और कर्नाटक से जद (एस) के कैंडिडेट कुपेंद्र रेड्डी की टोटल संपत्ति 871 करोड़ रुपये है.

वहीं, विश्लेषण में शीर्ष तीन सबसे गरीब कैंडिडेट्स में से भाजपा के मध्य प्रदेश के उम्मीदवार बालयोगी उमेश नाथ हैं, जिनकी संपत्ति 47 लाख रुपये से ज्याद है. जबकि बीजेपी से ही पश्चिम बंगाल के उम्मीदवार समिक भट्टाचार्य और यूपी से कैंडिडेट्स संगीता की संपत्ति 1 करोड़ रुपये है.

सिर्फ 19 फिसदी महिला कैंडिडेट्स  
17 फीसदी कैंडिडेट के पास 5वीं पास से लेकर 12वीं पास तक की शैक्षणिक योग्यता है, वहीं 79 प्रतिशत उम्मीदवारों के पास स्नातक या हायर डिग्री है. अगर कैंडिडेट्स की उम्र की बात करें तो, ज्यादातर कैंडिडेट्स यानी  76 फीसदी  51-70 के आयु वर्ग के बीच हैं. जबकि 16 फीसदी 31-50 आयु वर्ग में आता है.वहीं, महिला उम्मीदवारों की तादाद 19 फीसदी हैं.


abc