Source: 
Author: 
Date: 
22.03.2018
City: 
New delhi

राज्यसभा का आगामी चुनाव लड़ रहे 87 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं। वहीं जेडीयू के महेन्द्र प्रसाद 4,078 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। चुनावी निगरानीकर्ता एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

विज्ञप्ति के अनुसार समाजवादी पार्टी की जया बच्चन के पास (1,001 करोड़ रुपये से अधिक), जनता दल सेक्यूलर के बी एम फारुक के पास(766 करोड़ रुपये से अधिक), कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी के पास(649 करोड़ रुपये से अधिक) और तेदेपा के सी एम रमेश(258 करोड़ रुपये से अधिक) की संपत्ति है। विज्ञप्ति के अनुसार बीजेडी के अच्युतानंद सामनन्ता के हलफनामे के अनुसार उनके पास सबसे कम 4.96 लाख रुपये की संपत्ति है।

अप्रैल और मई महीने में खाली हो रहीं राज्यसभा की 58 सीटों के लिए 23 मार्च को चुनाव होने वाले हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार संसद के उच्च सदन की 16 राज्यों में खाली हो रहीं 58 सीटों के लिए चुनाव होंगे। 23 मार्च को ही इस चुनाव की मतगणना भी होगी। इनमें उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक 10 सदस्यों का कार्यकाल दो अप्रैल को खत्म हो रहा है। इसके अलावा महाराष्ट्र और बिहार से छह-छह, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से पांच-पांच व गुजरात और कर्नाटक से चार-चार सदस्यों का कार्यकाल इसी दिन पूरा होगा।

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method