Skip to main content
Source
Kisantak
https://www.kisantak.in/politics/story/rajya-sabha-election-36-percent-candidates-declared-criminal-cases-against-themselves-898401-2024-02-24
Author
क‍िसान तक
Date
City
New Delhi

चुनाव अधिकार संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के अनुसार, 36 फीसदी राज्यसभा उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. जबकि उनकी औसत संपत्ति 127.81 करोड़ रुपए है. 15 राज्यों की 56 सीटों के लिए मैदान में उतरे 59 उम्मीदवारों में से 58 के स्व-शपथ पत्रों से कई अहम जानकारियां मिली हैं.

चुनाव अधिकार संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के अनुसार, 36 फीसदी राज्यसभा उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जबकि विश्लेषण किए गए उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 127.81 करोड़ रुपए है. एडीआर और नेशनल इलेक्शन वॉच ने 15 राज्यों की 56 सीटों के लिए मैदान में उतरे 59 उम्मीदवारों में से 58 के स्व-शपथ पत्रों का विश्लेषण किया. उसके बाद ये आंकड़ें सामने आए हैं. राज्यसभा चुनाव 27 फरवरी को होने हैं. इस विश्‍लेषण में अमीर और गरीब उम्‍मीदवारोंके साथ ही साथ इस बात की जानकारी भी सामने आई है कि कौन सा उम्‍मीदवार कितना शिक्षित है.

हत्‍या तक के मामले

कर्नाटक से कांग्रेस उम्मीदवार जी सी चन्द्रशेखर को खराब स्कैन किए गए दस्तावेजों के कारण विश्लेषण से बाहर कर दिया गया. विश्लेषण में पाया गया कि जांच किए गए 36 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. इसके अतिरिक्त, इनमें से 17 फीसदी उम्‍मीदवारों पर गंभीर आपराधिक आरोप हैं और एक उम्मीदवार पर हत्या के प्रयास से संबंधित मामले हैं.

विश्लेषण के अनुसार, भाजपा के 30 उम्मीदवारों में से आठ (27 फीसदी), कांग्रेस के नौ उम्मीदवारों में से छह (67 फीसदी), टीएमसी के चार उम्मीदवारों में से एक (25 फीसदी), तीन में से दो (67 फीसदी) एसपी उम्मीदवारों में से एक (33 फीसदी), वाईएसआरसीपी के तीन उम्मीदवारों में से एक (33 फीसदी), राजद के दो उम्मीदवारों में से एक (50 फीसदी), बीजेडी के दो उम्मीदवारों में से एक (50 फीसदी), और एक (100 फीसदी) बीआरएस उम्मीदवार ने घोषणा की है. अपने हलफनामे में खुद के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं.

कौन कितना अमीर

इसके अलावा, विश्लेषण में उम्मीदवारों की वित्तीय पृष्ठभूमि का भी पता लगाया गया. करीब 21 फीसदी उम्मीदवार अरबपति हैं, जिनकी संपत्ति 100 करोड़ रुपए से ज्‍यादा है. राज्यसभा उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 127.81 करोड़ रुपए हैं. हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी की कुल संपत्ति 1,872 करोड़ रुपए, उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार जया अमिताभ बच्चन की संपत्ति 1,578 करोड़ रुपए और कर्नाटक से जद (एस) के उम्मीदवार कुपेंद्र रेड्डी की कुल संपत्ति 871 करोड़ रुपए है.

सबसे गरीब उम्‍मीदवार

सबसे गरीब उम्मीदवारों में भाजपा के मध्य प्रदेश के उम्मीदवार बालयोगी उमेश नाथ हैं. इनकी संपत्ति 47 लाख रुपए से ज्‍यादा है. भाजपा के पश्चिम बंगाल के उम्मीदवार समिक भट्टाचार्य की संपत्ति एक करोड़ रुपए है और भाजपा की उत्तर प्रदेश की उम्मीदवार संगीता की संपत्ति एक करोड़ रुपए है. रिकॉर्ड के मुताबिक 17 फीसदी प्रतिशत उम्मीदवारों के पास 5वीं पास से लेकर 12वीं पास तक की शैक्षणिक योग्यता है. वहीं 79 प्रतिशत उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन या हायर डिग्री है. अधिकांश उम्मीदवार यानी 76 फीसदी, 51-70 आयु वर्ग में आते हैं और एक छोटा अनुपात यानी 16 प्रतिशत 31-50 आयु वर्ग में आता है. सिर्फ 19 प्रतिशत उम्मीदवार महिलाएं हैं.


abc