Skip to main content
Source
Uttarakhand Janadesh
https://uttarakhandjanadesh.in/82-of-national-parties-do-not-know-the-source-of-income/
Author
राजेश सरकार
Date
City
New Delhi

एडीआर का खुलासा-1832 करोड़ अज्ञात स्त्रोत से आए, इनमें 1510 करोड़ इलेक्टोरल बॉन्ड से जुटाए

नई दिल्ली। द एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (एडीआर) ने एक रिपोर्ट में कहा कि देश के राजनीतिक दलों की 82 प्रतिशत आय का स्रोत पता नहीं है। ये रकम 2022-23 में इलेक्टोरल बॉन्ड से जुटाई गई। ये जानकारी चुनाव आयोग को दी गई जानकारी में सामने आई है।
पार्टियों ने चुनाव आयोग को वित्तीय वर्ष 2022-23 की फाइनेंशियल रिपोर्ट सौपी थी। एडीआर ने इसका एनालिसिस किया। इसके मुताबिक राजनीतिक दलों को अज्ञात स्त्रोतों से 1,832.88 करोड़ रूपये की आय हुई। इसमें से इलेक्टोरल वॉन्ड से इनकम का हिस्सा 1,510 करोड़ रुपये (82.42%) था। एडीआर ने ये भी कहा कि राष्ट्रीय पार्टियों की ऑडिट रिपोर्ट के एनालिसिस और चुनाव आयोग में पार्टी द्वारा दिए गए डोनेशन स्टेटमेंट में पता चलता है कि बड़ी रकम अज्ञात स्त्रोतों से आई। एडीआर ने जिन 6 पार्टियों की इनकम का अध्ययन किया, उनमें भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, सीपीआई-एम, बसपा, आम आदमी पार्टी और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीईपी) हैं। एडीआर के मुताबिक, कांग्रेस और सीपीआई-एम ने संयुक्त रूप से अपनी इनकम 136.79 करोड़ बताई है। दोनों पार्टियों ने कहा कि ये रकम कूपन बेचकर जुटाई गई है। यह राशि अज्ञात स्त्रोतों से मिले कुल डोनेशन का 7.46% है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि राष्ट्रीय पार्टियों को जो डोनेशन इलेक्टोरल बॉन्ड से मिला, उसे हाईलाइट किया गया है।