Skip to main content
Date

नेशनल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने रिपोर्ट में बताया है कि तीसरे चरण में 16 राज्यों की 117 सीटों पर 340 यानी 21 फीसदी दागी उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 230 प्रत्याशी ऐसे हैं, जो किसी न किसी गंभीर अपराध के आरोपी हैं।

Highlightsसबसे ज्यादा अमीर प्रत्याशी भाजपा से, कांग्रेस दूसरे स्थान पर और समाजवादी पार्टी तीसरे स्थान परकेरल की पत्तनमथिट्टा सीट से खड़े भाजपा प्रत्याशी के सुरेंद्रन पर 240 केस हैं, इनमें से 129 जघन्य अपराध हैंइडुक्की सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी डीन कुरियाकोस पर 2014 मुकदमे हैं, इनमें 37 जघन्य अपराधों के हैं

लोकसभा चुनाव के रण में हर दल के नेता कमर कस चुके हैं। हर दल के नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। 11 अप्रैल (पहले चरण, 91 सीट) और 18 अप्रैल (दूसरे चरण, 95 सीट) के बाद 23 अप्रैल (तीसरे चरण) के लिए मतदान होगा। तीसरे चरण में 16 राज्यों की 117 सीटों पर मतदान होगा। 

लोकसभा 2019 के तीसरे चरण में सबसे अधिक सीट पर मतदान होगा। तीसरे चरण में कुल 392 उम्मीदवार एक करोड़ या इससे ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं। 

यह कुल उम्मीदवारों का करीब 25 फीसदी है। यह बात नेशनल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में कही है। कुल 1612 उम्मीदवारों में से 1594 उम्मीदवारों के हलफनामों का अध्ययन करने के बाद यह रिपोर्ट जारी की है।

सबसे ज्यादा अमीर भाजपा में

तीसरे चरण के लिए सत्तारूढ़ भाजपा की ओर से 97 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें से 81 प्रत्याशी एक करोड़ या इससे ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं। इसी तरह से कांग्रेस के 90 में से 74 उम्मीदवार, समाजवादी पार्टी के 10 में से 9 उम्मीदवार, सीपीआई-एम के 10, बहुजन समाज पार्टी के 12, एसएचएस के 9 और एनसीपी के 10 में से 7 उम्मीदवारों ने एक करोड़ या इससे ज्यादा की संपत्ति की घोषणा की है।

340 यानी 21 फीसदी दागी चुनाव लड़ रहे हैं

एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि तीसरे चरण में 16 राज्यों की 117 सीटों पर 340 यानी 21 फीसदी दागी उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 230 प्रत्याशी ऐसे हैं, जो किसी न किसी गंभीर अपराध के आरोपी हैं।

29 के खिलाफ महिलाओं से जुड़े अपराध के मामले दर्ज हैं। 14 ने अपने हलफनामे में यह घोषित किया है कि वह आपराधिक मामलों में दोषी पाए जा चुके हैं। 13 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके खिलाफ हत्या का मुकदमा चल रहा है। 30 उम्मीदवारों पर हत्या के प्रयास का आरोप है।
 
के सुरेंद्रन पर 240, कुरियाकोस पर 204 केस

केरल की पत्तनमथिट्टा सीट से खड़े भाजपा प्रत्याशी के सुरेंद्रन पर 240 केस हैं, इनमें से 129 जघन्य अपराध हैं। केरल की ही इडुक्की सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी डीन कुरियाकोस पर 2014 मुकदमे हैं, इनमें 37 जघन्य अपराधों के हैं। बिहार की मधेपुरा सीट पर जन अधिकार पार्टी के राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पर 31 केस हैं, उन पर 36 जघन्य अपराधों की धाराएं लगी हैं।

सबसे अधिक दागी प्रत्याशी कांग्रेस में

एडीआर ने तीसरे चरण में खड़े 1612 में से 1594 प्रत्याशियों के आपराधिक, आर्थिक, शैक्षिक रिकॉर्ड का विश्लेषण कर रिपोर्ट जारी की है।

एडीआर के अनुसार कांग्रेस ने 90 में से 40 ऐसे प्रत्याशियों का टिकट दिए हैं, जिन पर आपराधिक मुकदमे हैं। भाजपा में ऐसे प्रत्याशी 97 में से 38 हैं। इनके अलावा बसपा में 16, सीपीएम ने 19 में से 11, शिव सेना ने 22 में से 7, सपा ने 10 में से 5, एनसीपी ने 10 में से 6 और तृणमूल कांग्रेस ने 9 में से 4 दागी प्रत्याशियों को टिकट दिए हैं।

49 प्रतिशत प्रत्याशी 12वीं तक पढ़े

788 यानी 49 प्रतिशत प्रत्याशी पांचवीं से 12वीं पास हैं। 681 प्रत्याशी ग्रेजुएट या उससे अधिक पढ़े, यह ४३ प्रतिशत है। 57 प्रत्याशी केवल साक्षर और 23 निरक्षर हैं। 1612 में से 142 ही महिला उम्मीदवार। यानी कुल 9 प्रतिशत महिला को टिकट ही।

अधिकतर 41 से 60 वर्ष के

562 प्रत्याशी 25 से 40 साल के हैं, यह करीब 35 प्रतिशत है। 760 प्रत्याशी 41 से 60 साल के हैं, यह सर्वाधिक 48 प्रतिशत है। 265 प्रत्याशी 61 से 80 साल के, तीन प्रत्याशी 80 साल से अधिक उम्र के हैं। 

किस राज्य में किस सीट पर मतदान

तीसरे चरण में असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, गुजरात की सभी 26, गोवा की दो, जम्मू-कश्मीर की एक, कर्नाटक की 14, केरल की सभी 20, महाराष्ट्र की 14, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की पांच, दादरा एवं नगर हवेली की एक, दमन व दीव-एक सीट शामिल हैं। इसके अलावा तमिलनाडु के वेल्लोर और त्रिपुरा की पश्चिम सीट भी शामिल हैं, जहां पहले दूसरे चरण में वोटिंग होनी थी।

सपा के देवेंद्र सिंह यादव की संपत्ति 204 करोड़

समाजवादी पार्टी के कुमार देवेंद्र सिंह यादव ने अपनी कुल संपत्ति 204 करोड़ रुपये की घोषित की है। उनके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के भोंसले श्रीमंत छत्रपति की संपत्ति 199 करोड़ रुपये है। तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को होना है।