Skip to main content
Source
Molitics
https://www.molitics.in/article/1590/criminal-cases-registered-against-244-candidates-in-the-third-phase-of-lok-sabha-elections-adr
Author
Sabir
Date

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मैदान में उतरे 1,352 उम्मीदवारों में से 244 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स  (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच ने चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों के स्व-शपथ पत्र का विश्लेषण किया है। जिसमें पता चला है कि तीसरे चरण में 18 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले हैं। एडीआर और नेशनल इलेक्शन वॉच ने लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण में खड़े 12 राज्यों के 1,352 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 172 यानी 13 फीसदी उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए है। वहीं पांच उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिन पर हत्या के आरोप दर्ज है। 38 उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ आपराधिक मामले शामिल हैं। इसमें से दो उम्मीदवार पर आईपीसी धारा 376 के तहत रेप का आरोप है।

कांग्रेस प्रत्याशियों पर सबसे अधिक मामले

रिपोर्ट के अनुसार इस चरण में सबसे ज्यादा कांग्रेस के प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। तीसरे चरण में कांग्रेस के 68 में से 26 यानी 38 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं वहीं बीजेपी के 82 में से 22 यानी 27 फीसदी उम्मीदवारों पर अपराधिक मामले दर्ज हैं। समाजवादी पार्टी के 10 उम्मीदवारों में से 5 यानी 50 फीसदी पर आपराधिक मामले हैं। वहीं शिवसेना (यूबीटी) के 5 में से 4, आरजेडी के 3 में से 3, जेडीयू के 3 में से 1, टीएमसी के 6 में से 1 और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के 3 में से 2 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।

कितने उम्मीदवार करोड़पति

एडीआर की रिपोर्ट से अनुसार तीसरे चरण में 1,352 में 392 यानी 29 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। बीजेपी के 82 में से 77 यानी 94 फीसदी और कांग्रेस के 68 में से 60 यानी 88 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के 10 में से 9 प्रत्याशी करोड़पति हैं। तृणमूल कांग्रेस के 6 में से 4, शिवसेना (यूबीटी) के 5 में से 5 और शिवसेना के दोनों प्रत्याशी करोड़पति है। जेडीयू, आरजेडी, एनसीपी और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के 3 में तीनों प्रत्याशी करोड़पति है। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 5.66 करोड़ रुपये है। सबसे अधिक संपत्ति की बात करें तो दक्षिण गोवा से बीजेपी प्रत्याशी पल्लवी श्रीनिवास डेम्पो के पास 1361 करोड़ से ज्यादा संपत्ति है। दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश के गुना से बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास 442 करोड़ की संपत्ति है। तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र की कोल्हापुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी छत्रपति शाहजी जिनके पास 342 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। अगर सबसे कम संपत्ति के बात करे तो इरफान अबू तालिब चंद कोल्हापुर से निर्दलीय प्रत्याशी के पास सिर्फ 100 रुपये हैं। पांच प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति को शून्य बताया हैं।

कितने उम्मीदवार शिक्षित

तीसरे चरण में 56 उम्मीदवार साक्षर हैं, जबकि 19 उम्मीदवार निरक्षर हैं, 5वीं से 12वीं के बीच शैक्षिक योग्यता वाले 639 प्रत्याशी और स्नातक और इससे ज्यादा की योग्यता वाले 591 प्रत्याशी लोकसभा चुनाव मैदान में हैं। 44 उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं। वहीं तीन उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता घोषित नहीं की।