Skip to main content
Date

नयी दिल्ली : चार चरण के लोकसभा चुनाव हो चुके हैं और अब पंाचवें छठे और सातवें चरण में 169 सीटों पर चुनाव होना है. अगले तीन चरण के चुनाव छह, 12 और 19 मई को होंगे. चुनाव पर शोध करने वाली अग्रणी संस्था एसोसिएशन आफ डेमोक्रेटिक रिफाॅर्म, एडीआर ने छठे चरण में 59 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए मैदान में उतरे प्रत्याशियों का विश्लेषण कर अपनी रिपोर्ट पेश की है.

एडीआर के विश्लेषण के अनुसार, छठे चरण के 967 उम्मीदवारों में 189 पर आपराधिक मामला दर्ज है. प्रतिशत में आपराधिक मामले वाले लोकसभा प्रत्याशियों की संख्या 20 प्रतिशत है. कुल प्रत्याशियों में 146 पर गंभीर आपराधिक मामले हैं और इनका प्रतिशत 15 है. चार ऐसे उम्मीदवार हैं जिन पर आरोप तय किए जा चुके हैं. छह उम्मीदवारों पर हत्या का केश है और उनके खिलाफ आइपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज है.

25 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन पर हत्या के प्रयास का मामला आइपीसी की धारा 307 के तहत दर्ज है. पांच उम्मीदवारों पर आपीसी की धारा 363 के तहत अपहरण या हत्या की नीयत से अपहरण का मामला आइपीसी 364 दर्ज है.

21 उम्मीदवारों पर महिला के खिलाफ अपराध का मामला दर्ज है. इनमें से दो उम्मीदवारों पर रेप का भी मामला दर्ज है.

11 उम्मीदवारों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले बयान व भाषण देने का आरोप है और इसके लिए केस भी दर्ज है.

किस पार्टी में कितनों पर आपराधिक मामले

भाजपा के 54 में 26 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामला है. यह 26 प्रतिशत का आंकड़ा हैं. कांग्रेस के 46 उम्मीदवारों में 20 पर आपराधिक मामले हैं, यह प्रतिशत में 44 प्रतिशत है. बसपा के 49 उम्मीदवारों में 19 प्रतिशत पर आपराधिक मामले हैं और यह प्रतिशत में 39 प्रतिशत है. एसएचएस के 16 में पांच उम्मीदवार पर आपराधिक मामला है, यह 33 प्रतिशत है. 307 स्वतंत्र उम्मीदवारों में 34 पर आपराधिक मामले हैं और यह प्रतिशत में 11 प्रतिशत है.

भाजपा के 54 में 18 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं, कांग्रेस के 46 में 12 पर गंभीर आपराधिक मामले हैं, बसपा के 49 में 17 पर गंभीर आपराधिक मामले हैं. एसएचएस के 16 में पांच उम्मीदवार पर गंभीर आपराधिक मामले हैं. 307 निर्दलियों में 27 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

59 में 34 रेड अलर्ट वाले निर्वाचन क्षेत्र

छठे चरण के कुल 59 में 34 संसदीय क्षेत्र रेट अलर्ट वाले निर्वाचन क्षेत्र हैं. रेल अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र का दर्जा वैसे चुनाव क्षेत्र को मिलता है, जहां तीन या उससे अधिक उम्मीदवार पर आपराधिक मामले घोषित रहते हैं.

कौन कितना धनवान, किस पार्टी में कितने धनवान

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 311 यानी 32 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं. भाजपा के 54 में 46 यानी 85 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं. कांग्रेस के 46 में 37 यानी 80 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं. बसपा के 49 में 31 यानी 63 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं. आप के 71 में 12 यानी 23 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं. 307 निर्दलीय उम्मीदवारों ने एक करोड़पति से अधिक की संपत्ति घोषित की है.

प्रत्याशियों की औसत संपत्ति

प्रत्याशियों के पास औसत 3.41 करोड़ रुपये की संपत्ति है. भाजपा के उम्मीदवारों के पास औसत 12.70 करोड़ रुपये, कांग्रेस के उम्मीदवारों के पास औसत 22.37 करोड़ और बसपा के उम्मीदवारों के पास औसत 6.39 करोड़ और आप के उम्मीदवारों के पास औसत 3.01 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

छठे चरण के ये हैं तीन सबसे अमीर उम्मीदवार

छठे चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं कांग्रेस के बड़े नेता व ग्वालियर के सिंधिया राजघराने के वारिस ज्योतिरादित्य सिंधिया. सिंधिया जिस राजघराने से आते हैं वह देश के सबसे धनी रियसतों में एक था. सिंधिया के पास कुल तीन अरब, 74 करोड़ 56 लाख 18 हजार 745 रुपये की संपत्ति है. सिंधिया के पास 45 करोड़ 58 लाख की चल और 3.28 अरब की अचल संपत्ति है. सिंधिया मध्यप्रदेश की अपनी परंपरागत सीट गुना से चुनाव लड़ रहे हैं.

वहीं, क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर भाजपा के टिकट पर पूर्वी दिल्ली से मैदान में हैं. उनके पास एक अरब 19 करोड़, 15 लाख 87 हजार 789 रुपये की चल और 28 लाख की अचल संपत्ति है.

तीसरे नंबर पर हैं हरियाणा के गुड़गांव सीट से आइएनएलडी उम्मीदवार वीरेंद्र राणा. वीरेंद्र राणा के पास 80 लाख की चल और 22.5 लाख की अचल संपत्ति है.

कमाई में गौतम गंभीर हैं नंबर वन

वहीं, निजी कमाई के मामले में गौतम गंभीर नंबर वन पर है. उनके द्वारा दाखिल आइटीआर के अनुसार, वे सालाना 12 करोड़ रुपये से अधिक बिजनेस व प्रोफेशन से कमाते हैं. गौतम क्रिकेटर हैं.

वहीं, दूसरे नंबर पर कमाई के मामले में पेशे से वकील मीनाक्षी लेखी हैं. लेखी नयी दिल्ली से सांसद व उम्मीदवार हैं और और हर साल 5.34 करोड़ से अधिक कमाती हैं. हालांकि वे बिल्कुल निजी आय वे 21 लाख वार्षिक ही अर्जित करती हैं. पांच करोड़ की आय उनके प्रोफेशन व अन्य स्रोत से है. वहीं, बिहार के वाल्मिकीनगर सीट से बसपा के उम्मीदवार दीपक यादव कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. वे बिजनेस, खेती, बैंक ब्याज आदि स्रोत से 4.62 करोड़ सालाना कमाते हैं.