Skip to main content
Source
Nav Bharat Times
https://navbharattimes.indiatimes.com/india/lok-sabha-election-1352-candidates-in-third-phase-18-have-criminal-cases/articleshow/109708476.cms
Author
अनुभव शाक्य
Date
City
New Delhi

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 1352 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों में से महज 9% महिलाएं हैं। इनमें से 18 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज है, जिसमें पांच पर हत्या से जुड़े आरोप हैं।

हाइलाइट्स

  • 1352 उम्मीदवार तीसरे फेज में चुनाव लड़ रहे हैं
  • 5.66 करोड़ की औसत संपत्ति हर करोड़पति उम्मीदवार के पास
  • 9% महिलाएं चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रही हैं

असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने एक नई रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 1,352 उम्मीदवारों में से केवल 9% महिलाएं हैं। 18% ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने की बात बताई है। ADR और द नैशनल इलेक्शन वॉच की ओर से तीसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के विश्लेषण के अनुसार, सात उम्मीदवारों ने दोषसिद्धि की भी घोषणा की है। तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होगा।

पांच पर हत्या से जुड़े आरोप

आपराधिक रेकॉर्ड वाले 244 उम्मीदवारों में से पांच पर हत्या से जुड़े आरोप हैं, जबकि 24 पर हत्या की कोशिश के मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा, 38 उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध और 17 पर नफरत फैलाने वाले भाषण से संबंधित मामले हैं। 1,352 उम्मीदवारों के ऐफिडेविट के विश्लेषण ने राजनीतिक उम्मीदवारों के बीच आपराधिकता और संपत्ति अर्जित करने पर प्रकाश डाला है। प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों में आपराधिक मामलों की संख्या अलग-अलग हैं। रिपोर्ट में उम्मीदवारों की आर्थिक असमानता भी सामने आई है।

392 उम्मीदवार करोड़पति

रिपोर्ट के मुताबिक, 29 प्रतिशत या 392 उम्मीदवार करोड़पति हैं। उनके पास औसत संपत्ति 5.66 करोड़ रुपये है। घोषित संपत्ति के मामले में शीर्ष तीन उम्मीदवारों के पास सैकड़ों करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिनमें सबसे अधिक घोषित संपत्ति 1,361 करोड़ रुपये से अधिक है।

रिपोर्ट बताती है कि 47% या 639 उम्मीदवारों ने 5वीं से 12वीं तक पढ़ाई की है। 44% या 591 ग्रैजुएट हैं या उच्च शैक्षणिक योग्यता रखते हैं। उम्र के हिसाब से 30% या 411 उम्मीदवार 25-40 वर्ष के दायरे में आते हैं। 53% या 712 उम्मीदवार 41 से 60 वर्ष के बीच के हैं।