लोकसभा चुनाव के पहले चरण में यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में प्रमुख राजनीतिक दलों ने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले या करोड़पति उम्मीदवारों पर ही दांव लगाया है. इन सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान होना है. 96 उम्मीदवार मैदान में हैं. 24 के खिलाफ आपराधिक मामले हैं. इनमें 17 पर तो गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. इलेक्शन वॉच ऐंड एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉम्स की रविवार को जारी रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आए हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले चरण में 96 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति साढ़े पांच करोड़ से अधिक है. 41 उम्मीदवारों की संपत्ति 1 करोड़ रुपये या उससे अधिक है. रविवार को एक निजी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में यूपी इलेक्शन वाच-एडीआर के स्टेट हेड संजय सिंह ने बताया कि बिजनौर से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे मलूक नागर की संपत्ति लगभग ढाई सौ करोड़ की है. गौतमबुद्ध नगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी महेश शर्मा 47 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.
पहले चरण में आठ सीटों के उम्मीदवारों में बीजेपी के आठ, कांग्रेस के 6, बसपा के तीन, आरएलडी और सपा के दो-दो उम्मीदवार करोड़पति हैं. प्रसपा के 6 उम्मीदवार और आम आदमी पार्टी के एकलौते उम्मीदवार की भी यही स्थिति है. सबसे गरीब उम्मीदवारों में प्रसपा के बागपत में उम्मीदवार चौधरी मोहकम की कुल संपत्ति 66 हजार रुपये है.