- 244 प्रत्याशियों का नाम आपराधिक मुकदमें दर्ज
- 38 प्रत्याशियों का नाम महिला अपराध में
- 1352 उम्मीदवारों में से 392 प्रत्याशी करोड़पति
देश भर में लोकसभा चुनाव के दो चरण संपन्न हो चुके हैं। 5 चरण के चुनाव अभी होने बाकी हैं। तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को है। इस चरण में कुल 1352 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। जिसमें से केवल 9 प्रतिशत महिलाएं हैं। वहीं, 18 प्रतिशत प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने अपनी नई रिपोर्ट में यह जानकारी साझा की है। एडीआर और 'द नेशनल इलेक्शन वाच' के विश्लेषण के मुताबिक, तीसरे चरण के प्रत्याशियों में 7 ने पूर्व में खुद को दोषी करार दिए जाने की भी जानकारी दी है।
244 प्रत्याशियों के नाम आपराधिक मुकदमे
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, 244 प्रत्याशियों का नाम आपराधिक मुकदमों में दर्ज है। जिनमें से 5 पर हत्या से जुड़े आरोप हैं। जबकि, 24 पर हत्या करने का प्रयास का मामला दर्ज है। इसके अलावा, 38 प्रत्याशियों का नाम महिला अपराध में शामिल है और 17 पर हेट स्पीच का मामला दर्ज है।
29 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति
रिपोर्ट के मुताबिक 29 फीसदी या 392 प्रत्याशी करोड़पति हैं। जिनकी प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 5.66 करोड़ रुपए है। घोषित संपत्ति के मामले में शीर्ष 3 प्रत्याशियों के पास करोड़ों रुपए की संपत्ति है। जिसमें सबसे ज्यादा घोषित संपत्ति 1361 करोड़ रुपए से ज्यादा की है।
तीसरे चरण में 123 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, 47 फीसदी या 639 प्रत्याशियों के पास पांचवी कक्षा से 12वीं कक्षा तक शैक्षणिक योग्यता है। जबकि, 47 फीसदी या 591 प्रत्याशी स्नातक हैं या उच्च शैक्षणिक योग्यता रखते हैं। आयु के लिहाज से, 30 फीसदी या 411 प्रत्याशी 25-40 वर्ष की श्रेणी में हैं जबकि 53 फीसदी या 712 प्रत्याशी 41 से 60 वर्ष के बीच कै हैं। इसके अलावा तीसरे चरण में केवल 9 फीसदी या 123 महिलाएं ही चुनाव लड़ रही हैं।