Skip to main content
Source
Amanpath
https://amanpath.in/lok-sabha-elections-2024-how-many-candidates-are-tainted-in-the-first-phase-how-many-millionaires-know-who-is-the-richest/
Author
Junior Editor
Date

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। बता दें कि सात चरणों में होने वाले मतदान की प्रक्रिया 19 अप्रैल से शुरू होकर एक जून तक चलेगी और चार अप्रैल को चुनाव के नतीजे घोषित हो सकते हैं। पहले चरण में 21 राज्यों की कुल 102 सीटों के लिए वोटिंग होगी। इस बीच, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की पूरी जानकारी दी है।

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक पहले चरण में कुल 1625 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें से 1618 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का जब विश्लेषण किया गया तो पता चला कि सात उम्मीदवारों के शपथ पत्र स्पष्ट नहीं होने के कारण उनके हलफनामों को विश्लेषण नहीं हो सका है। एडीआर ने सोमवार को जारी किए एक विश्लेषण में बताया है कि पहले चरण में 1618 उम्मीदवारों से 252 (16%) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं 450 (28%) उम्मीदवार करोड़पति हैं जबकि उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति ₹4.51 करोड़ है।

जानिए एडीआर की रिपोर्ट में क्या-क्या है?

1618 में से 252 (16 प्रतिशत) उम्मीदवारों के ऊपर आपराधिक मामले हैं, जिसमें से 161 उम्मीदवारों के ऊपर गंभीर आपराधिक मामले हैं। 15 उम्मीदवारों के ऊपर दोषसिद्ध मामले हैं, तो वहीं सात उम्मीदवारों पर हत्या (आईपीसी-302) से सम्बन्धित मामले दर्ज हैं। 18 उम्मीदवारों के ऊपर महिलाओं से अत्याचार से जुड़े मामले हैं। इन 18 में से एक उम्मीदवार के ऊपर दुष्कर्म (आईपीसी-376) से जुड़ा मामला दर्ज है। इसके अलावा, भड़काऊ भाषण से जुड़े कुल 35 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

किस पार्टी में कितने दागी उम्मीदवार हैं?

पहले चरण में बिहार के राजद के सभी चार उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, तो वहीं, डीएमके के 22 में से 13, सपा के सात में से तीन, टीएमसी के पांच में से दो, भाजपा के 77 में से 28, अन्नाद्रमुक के 36 में से 13, कांग्रेस के 56 में से 19 और बसपा के 86 में से 11 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।