एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक राइट्स (एडीआर) के मुताबिक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हिस्सा ले रहे 191 प्रत्याशियों में से 48 (करीब 25 फीसदी) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं 42 प्रत्याशियों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक 12 प्रत्याशियों के नाम पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज हैं जिनमें से एक पर दुष्कर्म का आरोप है। इसी तरह आठ लोगों पर हत्या व 19 के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला है।
वहीं शिक्षा के मामले में 96 प्रत्याशी कक्षा 5 से 12 तक ही पढ़े हैं, जबकि 92 उम्मीदवार स्नातक या उससे अधिक शिक्षा प्राप्त हैं। तीन प्रत्याशियों के पास डिप्लोमा है। एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक 191 में से 19 यानी दस फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं। वहीं 21 महिला उम्मीदवार पहले चरण में किस्मत आजमाएंगी।
सात सीटें रेड अलर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक सात सीटों को रेड अलर्ट में रखा गया है। यह वह सीटें हैं जहां चुनाव लड़ रहे तीन या उससे अधिक प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हों।