Skip to main content
Date
City
New Delhi

देश की सात राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों को वित्त-वर्ष 2015-16 में 102 करोड़ रुपये का चंदा मिला है। यह रकम 2014-15 में मिले चंदे के मुकाबले 528 करोड़ रुपये कम है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) का कहना है कि इस साल राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों को 2014-15 की तुलना में 84 फीसदी कम चंदा मिला है। सरकार जाने के बाद कांग्रेस के चंदे में 85 फीसदी की गिरावट आई है। 2015-16 में कांग्रेस को 20 करोड़ रुपए का चंदा मिला है।बीजेपी को 613 दानदाताओं ने दिए 76 करोड़ भारतीय जनता पार्टी को एक साल में 76 करोड़ रुपये का चंदा मिला है। यह चंदा 613 डॉनर ने दिया है। बीजेपी को मिला चंदा सात राजनीतिक पार्टियों को मिले चंदे का 75फीसदी है। रिपोर्ट का कहना है कि बीजेपी को मिला चंदा देश की बाकि छह राजनीतिक पार्टियों के मुकाबले 3 गुना ज्यादा है। वहीं कांग्रेस को भी मिलने वाले चंदे में 85 फीसदी की कमी आई है। कांग्रेस को 2015-16 में 20 करोड़ रुपये का चंदा मिला है। बीएसपी ने किया चंदा नहीं मिलने का दावा इस रिपोर्ट का कहना है कि देश की सात राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों में से छह को ही 20 हजार रुपए से अधिक चंदा मिला है। बीएसपी ने चंदा नहीं मिलने का दावा किया है। कांग्रेस को कुल मिले चंदा 6 फीसदी हिस्सा यानी 1.17 करोड़ रुपये कैश में मिले हैं। बीएसपी का कहना है कि उसे 10 व 20 हजार से ज्यादा का एक भी डॉनर नहीं मिला है। कांग्रेस को कर्नाटक से 80 लाख और मेघालय से 21.54 लाख रुपए का नकद चंदा मिला है। दोनों ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार है। बीजेपी को 67.99 करोड़ रुपए का कॉरपोरेट चंदा मिला है। जो कि उसके कुल चंदा का 88 फीसदी है। कांग्रेस को कॉरपोरेट चंदे के रूप में 8.83 करोड़ रुपए मिले हैं।