Skip to main content
Source
One India
https://hindi.oneindia.com/news/rajasthan/rajasthan-16th-assembly-169-mla-are-crorepatis-52-are-5th-to-12th-pass-855895.html
Author
Vishwanath Saini
Date

MLA In 16th Assembly of Rajasthan: राजस्थान की पंद्रहवीं विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी 2024 को समाप्त होने वाला है। 16वीं विधानसभा के गठन के लिए चुनाव करवा लिए गए हैं। अबकी बार भाजपा की सरकार बनी है। भाजपा ने 115, कांग्रेस ने 69, बसपा ने 2 व अन्‍य ने 13 सीटें पाई है।

राजस्‍थान की नई विधानसभा की तस्‍वीर कैसी होगी? कितने विधायक करोड़पति हैं? कितने विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं? राजस्‍थान का सबसे यंग व सबसे उम्रदराज विधायक कौन है? इन सबको लेकर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने एक रिपोर्ट जारी की है।

एडीआर रिपोर्ट 2023 के अनुसार राजस्‍थान विधानसभा में पहुंचे 199 विधायकों में 169 विधायक करोड़पति हैं, जो साल 2018 के विधानसभा चुनाव की तुलना में 11 ज्‍यादा हैं। साल 2023 में विधानसभा पहुंचे विधायकों की औसत संपत्ति 7.78 करोड़ रुपए है।

राजस्‍थान में सिद्धि कुमारी सबसे अमीर विधायक

बीकानेर पूर्व से जीत दर्ज करने वालीं भाजपा विधायक सिद्धि कुमारी साल 2023 में राजस्‍थान की सबसे अमीर विधायक हैं। इनके पास 102 करोड़ रुपए की संपत्ति है। दूसरे नंबर पर 70 करोड़ की संपत्ति के साथ फुलेरा विधायक विद्याधर सिंह हैं।

राजस्‍थान में अभिमन्‍यु सबसे गरीब विधायक

वहीं, 199 में से सबसे कम 1.57 लाख रुपए की संपत्ति संगरिया विधायक अभिमन्‍यु के पास है। कम संपत्ति वालों में दूसरे नंबर पर 2.70 लाख रुपए के साथ भाजपा की कामां विधायक नौक्षम चौधरी हैं।

राजस्‍थान में सबसे दागी विधायक भाजपा से

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 में 199 में से 61 विधायक दागी हैं। इनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। सबसे ज्‍यादा 35 दागी विधायक भाजपा से हैं जबकि इस मामले में कांग्रेस विधायकों की संख्‍या 20 है। राजस्‍थान में आपराधिक रिकॉर्ड वाले विधायकों में सात के खिलाफ तो हत्‍या के प्रयास के मामले दर्ज हैं।


abc