Source: 
Author: 
Date: 
02.07.2021
City: 

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव मेंनिर्वाचित 56 सांसदों नेचुनावी खर्चकी सीमा से 50 प्रतिशत कम खर्च करनेकी घोषणा की है । चुनाव सुधार के क्षेत्र मेंकाम करनेवालेसंगठन एसोसिएशन आफ डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) की रिपोर्टमें यह बात कही गई ह

एडीआर के अनुसार, जम्मू कश्मीर के अनंतनाग सेनेशनल कांफ्रेंस के हसनैन मसूदी ने खर्चकी सीमा से 9,27,920 रूपये अधिक व्यय किया । उत्तर प्रदेश के गोरखपुर सेभाजपा सांसद रवीन्द्र श्याम नारायण शुक्ला उर्फ रवि किशन नेसीमा से 7,95,916 रूपये अधिक खर्चकिया । आम चुनाव में बड़ेराज्यों के लियेप्रति उम्मीदवार चुनावी खर्चकी सीमा 70 लाख रूपयेहै जबकि छोटेराज्यों के लिये यह सीमा 54 लाख रूपयेहै ।

इसमें कहा गया हैकि भाजपा सांसद किरण रिजिजू, वाईएसआर कांग्रेस के जी माधवी और सिक्कि म क्रांतिकारी मोर्चाके इंद्र हांग सुब्बा का चुनावी खर्च सबसे कम है । रिजिजू ने 14 लाख रूपये खर्चकिया जबकि उनकी चुनावी खर्चकी सीमा 54 लाख रूपयेथी । इसी प्रकार सेमाधवी नेभी 14 लाख रूपये खर्चकिया जबकि उनकी चुनावी खर्चकी सीमा 70 लाख रूपयेथी । सुब्बा ने 7 लाख रूपये खर्चकिया जबकि उनकी चुनावी खर्च की सीमा 54 लाख रूपये थी ।

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method