Source: 
Author: 
Date: 
13.05.2019
City: 
लोकसभा चुनाव में इस बार बिहार में 230 से ज्यादा करोड़पतियों ने अपनी किस्मत आजमाई है। इसमें सबसे ज्यादा धनी उम्मीदवार सातवें चरण में खड़े हैं, जबकि सबसे कम चौथे चरण में थे। इस चुनाव में 191 दागी उम्मीदवार भी मैदान में हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में सातवें चरण के चुनाव में 157 उम्मीदवारों में से 38 फ ीसदी यानी 57 करोड़पति हैं। साथ ही, इस लोकसभा चुनाव का बिहार का सबसे धनी उम्मीदवार भी इसी चरण में खड़ा है। 
 
एडीआर की रिपोर्ट कमुताबिक पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी रमेश कुमार शर्मा के पास 1107 करोड़ रुपये से अधिक की चल.अचल संपत्ति है।   कांग्रेस के पटना साहिब से उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के पास 193 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है, जबकि जहानाबाद से राजनैतिक विकल्प पार्टी के उम्मीदवार अरविंद कुमार के पास 91 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है।   इस चरण में सबसे ज्यादा करोड़पति अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सात चरणों के लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटों पर कुल मिलाकर 233 करोड़पति उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई। इस हिसाब से राज्य की हरेक सीट पर औसतन 6 करोड़पति उम्मीदवार खड़े थे। चुनाव के छठे चरण के चुनाव में 44 करोड़पति थेए जबकि पहले चरण में 39 उम्मीदवारों के पास करोड़ों की जायदाद थी। चौथे चरण में सबसे कम 14 करोड़पति उम्मीदवार मैदान थेए तो दूसरे चरण में 21 करोड़पति थे। वहींए तीसरे और पांचवे चरण में 28 और 30 करोड़पति अपनी किस्मत आजमा रहे थे। 
 
इसके अलावा राज्य में राजनैतिक दलों ने खुले दिल से दागी उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है। राज्य की 40 सीटों पर 191 दागी उम्मीदवार खड़े थे। इस हिसाब से राज्य की हरेक सीट पर करीब 5 दागी उम्मीदवारों ने अपने किस्मत आजमाई। इस चुनाव में राज्य में सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार छठे चरण में खड़े थे, जबकि 8 सीटों पर 43 दागी उम्मीदवार थे। 
© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method