Skip to main content
Source
Zeebiz
https://www.zeebiz.com/hindi/economy/policy-initiatives/photo-gallery-lok-sabha-elections-2024-total-450-crorepati-candidates-in-fray-nakulnath-richest-candidate-165747/lok-sabha-elections-2024-total-450-crorepati-candidates-in-fray-nakulnath-richest-cand
Date

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. पहले चरण में कुल 102 सीटों पर 450 करोड़पति कैंडिडेट्स ताल ठोकेंगे. भाजपा के 77 में 68 उम्मीदवार, कांग्रेस के 56 में 49, डीएमके के 22 कैंडिडेट्स करोड़पति हैं.

102 सीटों पर 450 करोड़पति कैंडिडेट्स

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. पहले चरण में कुल 102 सीटों पर 450 करोड़पति कैंडिडेट्स ताल ठोकेंगे. भाजपा के 77 में 68 उम्मीदवार, कांग्रेस के 56 में 49, डीएमके के 22 कैंडिडेट्स करोड़पति हैं.  

नकुलनाथ सबसे अमीर प्रत्याशी

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा सीट से प्रत्याशी नकुलनाथ सबसे अमीर कैंडिडेट हैं. नकुलनाथ के एफिडेविट के मुताबिक उनके पास  711 करोड़ रुपए की संपत्ति है.

इरोड सीट पर अशोक कुमार

तमिलनाडु के इरोड सीट पर AIADMK के उम्मीदवार अशोक कुमार की संपत्ति 662 करोड़ रुपए है. वहीं, शिवगंगा तमिलनाडु से बीजेपी प्रत्याशी देवनाथन यादव टी की संपत्ति 304 करोड़ रुपए से अधिक है.

माला राज्य लक्ष्मी शाह

उत्तराखंड की टिहरी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह की संपत्ति 206 करोड़ रुपए हैं. माला राज्य लक्ष्मी शाह तीन बार सांसद रह चुकी हैं.

माजिद अली और ज्योति मिर्धा

उत्तर प्रदेश की साहरनपुर सीट पर बहुजन समाज पार्टी के कैंडिडेट माजिद अली की नेटवर्थ 159 करोड़ रुपए है. इसके अलावा राजस्थान की नागौर सीट से ज्योति मिर्धा की संपत्ति 102 करोड़ रुपए है.

विंसेंट एच पाला, ए.सी.शानमुगम

मेघालय की शिलॉन्ग सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार विंसेट एच पाला की नेटवर्थ 125 करोड़ रुपए है. तमिलनाडु की वेल्लोर सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ए. सी. शानमुगम की नेटवर्थ 152 करोड़ रुपए है.