Skip to main content
Source
Head Topics
https://headtopics.com/in/76111107328397958772-53408728
Author
PTI
Date
City
New Delhi

Lok Sabha Election 2024 एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स एडीआर और नेशनल इलेक्शन वाच ने चुनाव से जुड़ी एक दिलचस्प रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 15 साल में चुनाव लड़ने वाले दलों की संख्या में 104 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक भाजपा ने 69 महिलाओं को टिकट दिया है। पढ़ें एडीआर की रिपोर्ट...


देश में पिछले 15 वर्षों में चुनाव लड़ने वाले राजनीतिक दलों की संख्या में आश्चर्यजनक वृद्धि हुई है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और नेशनल इलेक्शन वाच द्वारा संयुक्त रूप से जारी एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। यह भी पढ़ें: क्या जातीय समीकरण में फंसी अनुप्रिया पटेल की सीट? जानिए सपा और बसपा की चुनावी रणनीति रिपोर्ट के अनुसार 2009 से 2024 तक लोकसभा चुनाव लड़ने वाले राजनीतिक दलों की संख्या में 104 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 2024 के चुनाव में उतरे 8,337 उम्मीदवारों...

संपत्ति लगभग 21.55 करोड़ रुपये थी, जबकि मौजूदा चुनाव में औसत संपत्ति बढ़कर 30.88 करोड़ रुपये हो गई है। यह पिछले पांच वर्षों में 9.