Source: 
Author: 
Date: 
08.04.2019
City: 

एनबीटी ब्यूरो,लखनऊ: पहले चरण की 8 लोकसभा सीटों के लिए 96 प्रत्याशी मैदान में हैं। उनमें से 42 उम्मीदवार ऐसे हैं, जो सिर्फ 8 वीं से 12 वीं तक पढ़े हैं। 44 प्रत्याशी ऐसे हैं जो ग्रैजुएट तक नहीं हैं, इनमें दो निरक्षर भी शामिल हैं। यूपी इलेक्शन वॉच-एडीआर के विश्लेषण के मुताबिक दो उम्मीदवार ऐसे हैं जो अनपढ़ हैं। वहीं 5 सिर्फ साक्षर हैं। वहीं पोस्ट ग्रैजुएट प्रत्याशियों की संख्या 17 है। दो प्रत्याशी ऐसे हैं, जो डॉक्टरेट हैं।

कितने प्रत्याशी कितना पढ़े

निरक्षर 2

5 वीं 3

8 वीं 10

10 वीं 17

12 वीं 12

ग्रैजुएट 18

ग्रैजुएट प्रफेशनल 7

पोस्ट ग्रैजुएट 17

डॉक्टरेट 3

आधे से ज्यादा 25 से 50 साल के बीच

घोषित किए गए 96 उम्मीदवारों में से 56 ऐसे हैं, जिनकी उम्र 25 से 50 साल के बीच है। वहीं 39 ऐसे उम्मीदवार हैं। जिनकी उम्र 51 से 80 साल के बीच है। आंकड़ों के मुताबिक 25 से 30 साल के बीच के 5 प्रत्याशी हैं। 31 से 40 साल की उम्र के बीच 18, 41 से 50 के बीच 33, 51-60 के बीच 20, 61-70 के बीच 17 और 71 से 80 साल के बीच 2 उम्मीदवार हैं।

39 प्रत्याशियों ने नहीं दिया आयकर विवरण

पहले चरण में 39 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने आयकर का विवरण नहीं दिया है। उनमें ज्यादातर निर्दलीय हैं। इसके अलावा समाजवादी पार्टी की तब्बसुम हसन ने भी आयकर विवरण नहीं दिया है।

टॉप 10 रईस उम्मीदवार

मलूक नागर 249 करोड़ रुपये

डॉ. महेश शर्मा 47 करोड़ रुपये

जयंत चौधरी 27 करोड़ रुपये

अजित सिंह 16 करोड़ रुपये

योगेश दहिया 14 करोड़ रुपये

सुरेश बंसल 13 करोड़ रुपये

नसीमुद्दीन सिद्दीकी 13 करोड़ रुपये

हरेन्द्र अग्रवाल 11 करोड़ रुपये

डॉ. अरविंद कुमार सिंह 9 करोड़ रुपये

जितेन्द्र सिंह 9 करोड़ रुपये

दागी उम्मीदवारों के विरोध में क्रमिक अनशन

यूपी इलेक्शन वॉच-एडीआर ने रविवार को बैठक के दौरान निर्णय लिया कि जिन दलों ने गंभीर मुकदमे वाले लोगों को अपना प्रत्याशी बनाया है, उनका विरोध किया जाएगा। विरोध में एडीआर के प्रतिनिधि क्रमिक अनशन करेंगे। एडीआर ने सभी राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों से 16 अप्रैल तक उम्मीदवारी वापस करने का अनुरोध किया है।

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method