Source: 
ABP
https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-mcd-election-2022-criminal-and-millionaires-candidates-of-bjp-aap-congress-in-nagar-nigam-chunav-ann-2268260
Author: 
निशांत चतुर्वेदी
Date: 
26.11.2022
City: 
New Delhi

Delhi MCD Election 2022: एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में 139 उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इसमें 76 उम्मीदवारों पर गंभीर मुकदमे दर्ज हैं.

Delhi MCD Election 2022 ADR Report: दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 (Delhi Municipal Corporation Election 2022) के लिए 1349  में से 1336 उम्मीदवारों के हलफनामे का एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने आकंलन कर रिपोर्ट जारी किया है. एडीआर ने प्रेस वार्ता कर हलफनामे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस दिल्ली नगर निगम चुनाव में उन 139 उम्मीदवारों (कुल 10 प्रतिशत) को पार्टियों ने टिकट दिया है, जिन पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इसमें 76 उम्मीदवारों पर गंभीर मुकदमे दर्ज हैं.

वहीं तीनों प्रमुख दल आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस पार्टियों के उम्मीदवारों की लंबी सूची है, जिनकी करोड़ों की संपत्ति है. एडीआर की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 2022 में सबसे ज्यादा आम आदमी पार्टी ने 248 में से 45 यानी 18 प्रतिशत दागी उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. भारतीय जनता पार्टी के 249 में से 27 उम्मीदवार यानी 11 प्रतिशत आपराधिक मुकदमे के साथ मैदान में उतरे हैं. इसके अलावा कांग्रेस भी यहां पीछे नहीं है. कांग्रेस ने 245 में से 25 यानी 10 प्रतिशत दागी उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

2017 के दिल्ली एमसीडी चुनाव में 7 प्रतिशत उम्मीदवार थे दागी
यही नहीं बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी में क्रमशः 14, 19, 12 ऐसे प्रत्याशी हैं, जिन पर गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा एक ऐसा भी उम्मीदवार है, जिस पर आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज है. एडीआर रिपोर्ट के अनुसार 2017 दिल्ली नगर निगम चुनाव में 7 प्रतिशत उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज थे. वहीं 2022 के दिल्ली नगर निगम चुनाव में 10 प्रतिशत दागी उम्मीदवारों की संख्या बताई जा रही है.

बीजेपी के पास सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार
दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में सबसे ज्यादा बीजेपी के 249 में 162 उम्मीदवारों यानी 65 प्रतिशत के पास करोड़ों की संपत्ति है. आम आदमी पार्टी के 248 में 148 उम्मीदवारों यानी 60 प्रतिशत के पास करोड़ों की संपत्ति है. कांग्रेस के 245 में 107 यानी 44 प्रतिशत ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनकी संपत्ति करोड़ों में है. एडीआर की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार कुल 1336 में 556 उम्मीदवारों यानी 42 प्रतिशत के पास करोड़ों की संपत्ति है. 2017 के दिल्ली नगर निगम चुनाव में 30 प्रतिशत ऐसे उम्मीदवार थे, जिनके पास करोड़ों की संपत्ति थी. दिल्ली के बल्लीमारान वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी रामदेव शर्मा सर्वाधिक 66.9 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं. मालवीय नगर से बीजेपी की नंदिनी शर्मा के पास 49.84 करोड़ की संपत्ति है. करावल नगर पश्चिमी से आप प्रत्याशी जितेंद्र बंसल 48.27 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं.

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method