Date: 
29.01.2018
City: 
New Delhi

2016-17 में चुनावी ट्रस्टों के माध्यम से राजनीतिक दलों के लिए किए गए चंदे का 89% मतलब 290.22 करोड़ रुपये भाजपा को मिले हैं। नौ अन्य पार्टियों को कुल मिलाकर 35.05 करोड़ रूपये मिले।

एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 9 पंजीकृत चुनावी ट्रस्टों को 2013 से 2017 के बीच राजनीतिक दलों के लिए 637.54 करोड़ रुपये के दान मिला।

क्या होते हैं चुनावी ट्रस्ट

चुनाव ट्रस्ट नॉन-फॉर-प्रॉफिट कम्पनियाँ हैं जो दानदाता को ये सुविधा देती हैं कि वो इनके माध्यम से अपने पंसद के राजनीतिक दल को चंदा दे सके। चुनावी ट्रस्ट लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29 ए के तहत पंजीकृत राजनीतिक दलों में स्वैच्छिक योगदान के लिए बनाए गए हैं।

इस व्यवस्था में दानदाता के अलावा किसी अन्य को चुनावी ट्रस्ट बनाने वाली राजनीतिक पार्टी का नाम नहीं बताया जाता है। इस कारण ये पता नहीं चल पाता की कौनसा चुनावी ट्रस्ट किसका है और किस दानदाता ने किस पार्टी को चंदा दिया।

किसे मिला कितना चंदा

सबसे ज़्यादा चंदा भाजपा को मिला और सबसे कम आम आदमी पार्टी और राष्ट्रिय जनता दल (आरजेडी) को। ‘आप’ को एक करोड़ और आरजेडी को दस लाख रुपये मिले।

सुरेश कोटक और अनलजित सिंह ने सबसे ज़्यादा दान दिया। सुरेश ने एक ट्रस्ट को 18.5 करोड़ रुपये दान दिए वहीं अनलजित ने एक करोड़।

 

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method