Skip to main content
Source
In Khabar
https://www.inkhabar.com/national/66-of-the-funds-of-national-parties-are-coming-from-unknown-sources
Author
SAURABH CHATURVEDI
Date
City
New Delhi

देश की सात राजनैतिक पार्टियों द्वारा अज्ञात स्रोतों द्वारा 2,172 करोड़ रुपए अर्जित किया गया है। इन पार्टियों में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, टीएमसी, एनसीपी, सीपीआई, सीपीआई(एम) और नेशनल पीपुल्स पार्टी शामिल हैं। इन पार्टियों द्वारा अज्ञात स्त्रोतों से अर्जित की गई राशि कुल राशि का लगभग 66.04 फीसदी है।

83.41 फीसदी आय इलेक्टोरल बॉन्ड से

एडीआर रिपोर्ट के अनुसार साल 2021-22 में देश की सात राष्ट्रीय पार्टियों का 66 फीसदी आय इलेक्टोरल बॉन्ड जैसे अज्ञात स्रोतों से हुई है। दरअसल एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर ने ऐसा खुलासा किया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अज्ञात स्त्रोतों से प्राप्त कुल आय करीब 1811.94 करोड़ यानी लगभग 83.41 फीसदी इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से आया है।

इन माध्यमों से आए अज्ञात आय

बता दें कि वर्तमान कानून के हिसाब से 20,000 रुपए से कम का चुनावी बांड के माध्यम से राजनैतिक दलों को दान देने वाले व्यक्ति या संस्था का नाम सार्वजनिक करने के लिए पार्टियां बाध्य नहीं होंगी। एडीआर ने बताया है कि राष्ट्रीय पार्टियों को फंड देने वाले अज्ञात स्त्रोत चंदा, कूपनों की बिक्री, फुटकर आय, राहत कोष, स्वैच्छिक चंदा और बैठकों से दी गई है

अज्ञात स्रोतों में टॉप पर बीजेपी

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 में भारतीय जनता पार्टी अपनी अज्ञात स्रोतों से हुई आय में 1,161 करोड़ रुपए की धनराशि दिखाई है। जो कि सभी राष्ट्रीय दलों के अज्ञात स्रोतों से हुई कुल आय का 53.45 फीसदी है।


abc