Source: 
ETV Bharat
Author: 
Date: 
02.12.2021
City: 
Dehradun

विधानसभा चुनाव से पहले एडीआर ने रिपोर्ट पेश की है. जिसमें उत्तराखंड के विधायकों का लेखा-जोखा है. एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड विधानसभा करोड़पतियों से गुलजार है. उत्तराखंड विधानसभा में भाजपा के 37 और कांग्रेस के 8 विधायक करोड़पति हैं, जबकि दो निर्दलीय विधायकों में से भी एक विधायक करोड़पति है. भाजपा के 54 विधायकों के हिसाब से प्रति विधायक औसत संपत्ति 4.04 करोड़ रुपये है, जबकि 9 कांग्रेस विधायकों के हिसाब से ये आंकड़ा 5.02 करोड़ रुपये हो जाता है.

प्रतिशत के लिहाज से बात की जाए तो उत्तराखंड विधानसभा में 71% विधायक करोड़पति हैं. वहीं, बात अगर बीजेपी की करे तो यहां 69% विधायक करोड़पति हैं. जबकि कांग्रेस में 8969% विधायक करोड़पति हैं.

बात अगर सबसे अमीर विधायक की करें तो इसमें कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का नाम सबसे आगे हैं. सतपाल महाराज के पास कुल 80 करोड़ की संपति हैं. जिसमें 6,26,83,612 करोड़ रुपए की चल संपति है. वहीं, अचल संपति की बात की जाए तो ये आंकड़ा 73,98,71,995 करोड़ रुपए है.

दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर के किच्छा से विधायक राजेश शुक्ला हैं. राजेश शुक्ला बीजेपी से विधायक हैं. राजेश के पास कुल 25,97,86,332 करोड़ की संपति है. जिसमें 1,07,86,332 करोड़ का चल संपति है और 24,90,00,000 करोड़ रुपए की अचल संपति है.

तीसरे नंबर पर कांग्रेस विधायक का काजी निजामुद्दीन का है. काजी निजामुद्दीन हरिद्वार की मंगलौर विधानसभा सीट से विधायक हैं. काजी निजामुद्दीन की कुल संपति 21,30,38,282 करोड़ रुपए है. जिसमें 18,74,282 की चल संपति और 21,11,64,000 करोड़ रुपए की अचल संपति है.

कम संपत्ति वाले विधायकों की बात करें तो इसमें भी बीजेपी के ही विधायक का नाम सबसे आगे हैं. कम संपत्ति वाले विधायकों में नानकमत्ता से विधायक प्रेम सिंह राणा का नाम शामिल है. राणा के पास कुल 17,03,515 लाख की संपति है. जिसमें से 7,53,515 लाख की चल संपति और 9,50,000 की अचल संपति है. प्रेम सिंह राणा के बाद इस लिस्ट में दूसरा नंबर घनसाली विधानसभा सीट से विधायक शक्ति लाल शाह का आता है. शक्ति लाल शाह के पास 19, 87,600 लाख की कुल संपति हैं. जिसमें से 8,37,600 की चल संपति और 11,50,000 की अचल संपति है.

कम संपत्ति वाले विधायकों की लिस्ट में गंगोलीहाट विधायक मीना गंगोला का नाम भी शामिल है. मीना गंगोला के पास कुल 33 लाख की संपति है. जिसमें 11,14,469 की चल संपति और 22,00,000 की अचल संपति है.

बात अगर सबसे अधिक देनदारी वाले विधायकों की बात करे तो इसमें काशीपुर से विधायक हरभजन सिंह चीमा पर सबसे अधिक देनदारी है. हरभजन सिंह चीमा पर 17,41,00,000 करोड़ की देनदारी है, जबकि अगर उनकी संपति की बात की जाए तो ये 5,52,72,423 करोड़ रुपए है.

दूसरे नंबर पर कांग्रेस विधायक हरीश धामी का नाम आता है, जो धारचूला से विधायक है. हरीश धामी पर 1,92,00,000 करोड़ की देनदारी है, जबकि धामी की कुल संपति 3,60,19,122 करोड़ रुपए है. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के ही विधायक आदेश सिंह हैं. आदेश सिंह चौहान जसपुर से विधायक हैं. उन पर 1,08,81,274 की देनदारी है और आदेश की कुल संपति 1,98,92,274 करोड़ रुपए है.

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method