Source: 
Punjab Kesari
https://www.punjabkesari.in/national/news/adr-report-bjp-has-no-break-even-in-earning-1780982
Author: 
Date: 
02.03.2023
City: 

8 राष्ट्रीय राजनीतिक दलों ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कुल 3289.34 करोड़ रुपए की आय प्राप्त होने की घोषणा की है और इसमें आधे से अधिक राशि भाजपा को मिली है। चुनाव सुधार के लिए कार्यरत एक प्रमुख NGO ने यह जानकारी दी। गैर सरकारी संगठन (NGO) एसोसिएशन फॉर डैमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने विभिन्न दलों द्वारा चुनाव आयोग के साथ सांझा किए गए दस्तावेजों का हवाला देते हुए बुधवार को कहा कि दूसरे स्थान पर तृणमूल कांग्रेस रही है, जिसने 545.745 करोड़ रुपए की आय की घोषणा की है। यह 8 राजनीतिक दलों की कुल आय का 16.59 प्रतिशत है।

भाजपा ने 2021-22 के दौरान 1917.12 करोड़ रुपए की कुल आय प्राप्त होने की घोषणा की जिसमें से उसने 854.467 करोड़ रुपए यानी 44.57 प्रतिशत खर्च किया। कांग्रेस की कुल आय 541.275 करोड़ रुपए रही जिसमें से उसने 400.414 करोड़ रुपए यानि 73.98 प्रतिशत खर्च किया। जिन 8 राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय राजनीतिक दल का दर्जा चुनाव आयोग से मिला है उनमें भाजपा, कांग्रेस, बसपा, राकांपा, भाकपा, माकपा, तृणमूल कांग्रेस और नैशनल पीपुल्स पार्टी हैं

ADR ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने 268.337 करोड़ रुपए यानि 49.17 प्रतिशत खर्च किया। इन 8 राजनीतिक दलों में से 4-भाजपा, तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और राकांपा ने अपनी कुल आय का 55.09 प्रतिशत या 1811.9425 करोड़ रुपए चुनावी बांड के माध्यम से चंदे के रूप में हासिल किए। चुनावी बांड के माध्यम से भाजपा को 1033.70 करोड़ रुपए, तृणमूल कांग्रेस को 528.143 करोड़ रुपए, कांग्रेस को 236.0995 करोड़ रुपए और राकांपा को 14 करोड़ रुपए चंदे में मिले।

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method