Skip to main content
Source
Risepluslive
Risepluslive
Author
Risepluslive
Date

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की ताजा रिपोर्ट बताती है कि 2022-23 के दौरान 39 कॉरपोरेट्स ने चुनावी मद में 363 करोड़ रुपए जारी किए हैं। इसमें से अकेले बीजेपी ने करीब 70 प्रतिशत पैसा प्राप्त किया है। डाटा बताता है कि इस पीरियड में बीजेपी ने 250 करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि रिसीव की है। एडीआर की रिपोर्ट में बताया गय है कि तेलंगाना की भारत राष्ट्र समिति ने कुल चंदे का 25 प्रतिशत हिस्सा हासिल किया है।

39 कॉरपोरेट्स ने दिए 363 करोड़ रुपए

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार 34 कारपोरेट्स घरानों ने चुनावों के लिए 360 करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि खर्च की है। 1 कारपोरेट ने समाज इलेक्टोरल ट्रस्ट के लिए 2 करोड़ रुपए जारी किया। 2 कंपनियों ने परिवर्तन इलेक्टोरल ट्रस्ट के लिए 75.5 लाख रुपए दिए। वहीं दो कंपनियों ने ट्रंफ इलेक्टोरल ट्रस्ट के लिए 50 लाख रुपए जारी किए। जो डाटा शेयर किया गया है, उसके अनुसार बीजेपी ने 259.08 करोड़ यानि करीब 70 प्रतिशत धन प्राप्त किया है। वहीं भारत राष्ट्र समिति ने 25 प्रतिशत यानि 90 करोड़ रुपए की धनराशि रिसीव की है।

किन पार्टियों को कितना पैसा मिला

एडीआर रिपोर्ट के अनुसार तीन अन्य राजनैतिक दल जिसमें वाईएसआर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने मिलकर करीब 17.40 करोड़ रुपए रिसीव किए हैं। प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट को 256.25 करोड़ रुपए दान दिए गए। 2021-22 में बीजेपी से इसकी तुलना करें तो पार्टी को 336.50 करोड़ रुपए मिले। जबकि समाज इलेक्टोरल ट्रस्ट को 1.5 करोड़ रुपए दान किए गए हैं। कांग्रेस के समाज इलेक्टोरल ट्रस्ट को 50 लाख रुपए मिले। प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट की तरफ से बीजेपी, बीआरएस, वाईएसआर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को धन मुहैया कराया गया।