Source: 
दैनिक जागरण
https://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-adr-report-out-of-81-mlc-in-up-legislative-council-26-have-criminal-cases-and-66-members-crorepati-22924800.html#:~:text=ADR%20Report%3A%20%E0%A4%B2%E0%A4%96%E0%A4%A8%E0%A4%8A%2C%20%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4
Author: 
Umesh Tiwari
Date: 
26.07.2022
City: 
Lucknow

ADR Report इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म ने यूपी के विधान परिषद सदस्यों को लेकर सोमवार को रिपोर्ट जारी की है। इसमें सदस्यों की औसत संपत्ति 11.72 करोड़ रुपये बताई गई है। सबसे अमीर सदस्य 177 करोड़ की संपत्ति के साथ दिनेश कुमार गोयल हैं।

उत्तर प्रदेश विधान परिषद (Uttar Pradesh Legislative Council) में 81 में से 26 सदस्यों (MLC) पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। यानी 32 प्रतिशत सदस्य ऐसे हैं जिन पर आपराधिक मुकदमे हैं। तीन सदस्यों पर हत्या से संबंधित, चार पर हत्या का प्रयास से संबंधित मामले दर्ज हैं। इनमें भाजपा के 22, सपा के तीन और एक निर्दल सदस्य शामिल हैं। कुल सदस्यों में 66 सदस्य करोड़पति हैं।

इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म (ADR) ने यूपी के विधान परिषद सदस्यों को लेकर सोमवार को रिपोर्ट जारी की है। इसमें सदस्यों की औसत संपत्ति 11.72 करोड़ रुपये बताई गई है। सबसे अमीर सदस्य 177 करोड़ की संपत्ति के साथ दिनेश कुमार गोयल हैं, जबकि सबसे कम संपत्ति भाजपा के सदस्य अनूप गुप्ता की मात्र 6.69 लाख रुपये है।

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक 15 सदस्य ऐसे हैं जिनकी संपत्ति एक करोड़ से कम है। इनमें तीन ऐसे सदस्य हैं जिन्होंने 20 लाख से भी कम संपत्ति दिखाई है। भाजपा के 66 में से 54, सपा के सात में से छह, अपना दल का एक और निर्दलीय में छह में से पांच सदस्य करोड़ पति हैं। इस समय परिषद में केवल पांच महिला सदस्य हैं। 100 सदस्यों वाली विधान परिषद में इस समय दो सीटें रिक्त हैं। सात सदस्यों के शपथपत्र उपलब्ध नहीं है। वहीं 10 मनोनीत सदस्यों को शपथपत्र नहीं देना होता है।

इलेक्शन वाच के राज्य समन्वयक संजय सिंह ने बताया कि 32 प्रतिशत सदस्य ऐसे हैं जिन पर मुकदमे दर्ज हैं। तीन सदस्यों पर हत्या से संबंधित, चार पर हत्या का प्रयास से संबंधित मामले दर्ज हैं। इनमें से भाजपा के 22, सपा के तीन और एक निर्दल सदस्य पर आपराधिक मामला दर्ज है।

टाप तीम करोड़पति एमएलसी

  • दिनेश कुमार गोयल : 177 करोड़ रुपये
  • वंदना मुदित वर्मा : 103 करोड़ रुपये
  • सीपी चंद : 100 करोड़ रुपये

इनकी संपत्ति सबसे कम

  • अनूप गुप्ता : 6 लाख रुपये
  • ध्रुव त्रिपाठी : 10 लाख रुपये
  • मो. दानिश : 15 लाख रुपये
© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method