Source: 
Quint Hindi
https://hindi.thequint.com/news/politics/adr-report-rajyasabha-mp-assests-billionaires-bjp-congress-aap-bandi-partha-saradhi-jaya-bachchan
Author: 
Quint Hindi
Date: 
18.08.2023
City: 

ADR Report On Rajya Sabha MP Assets: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने राज्यसभा सांसदों की संपत्ति का ब्योरा जारी किया है.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने राज्यसभा सांसदों की संपत्ति को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. जिसके मुताबिक, मौजूदा 225 राज्यसभा सांसदों (Rajya Sabha Members) की कुल संपत्ति 18,210 करोड़ रुपये है, जिसमें BRS सांसद बंदी पार्थ सारधी 5,300 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर हैं. चलिए आपको बतातें हैं कि रिपोर्ट में और क्या निकल कर आया है.

किस पार्टी के सबसे ज्यादा संपत्ति वाले सांसद?

रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्लेषण किए गए बीजेपी के 85 सांसदों की कुल संपत्ति 2,579 करोड़ रुपये है. इसके बाद कांग्रेस के 30 सांसदों की 1,549 करोड़ रुपये, YSRCP के 9 सांसदों की 3,561 करोड़ रुपये, TRS (अब भारत राष्ट्र समिति) के सात सांसदों की 5,596 करोड़ रुपये और AAP के 10 सांसदों के पास कुल 1,316 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

राज्यसभा में बीजेपी के 6, कांग्रेस के 4, YSRCP के 4, AAP के 3, TRS के 3, RJD के 2, SP के 1, NCP के 1, IUML 1 और 2 निर्दलीय अरबपति सांसद हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है, "आंध्र प्रदेश के 11 सांसदों में से 5 (45 प्रतिशत), तेलंगाना के 4 सांसदों में से 3 (43 प्रतिशत), महाराष्ट्र के 19 सांसदों में से 3 (16 प्रतिशत), दिल्ली के 3 सांसदों में से 1 (33 प्रतिशत), पंजाब के 7 सांसदों में से 2 (29 प्रतिशत), हरियाणा के 5 सांसदों में से 1 (20 प्रतिशत) और मध्य प्रदेश के 11 सांसदों में से 2 (18 प्रतिशत) ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है."

सबसे अधिक संपत्ति और सबसे कम संपत्ति

सबसे अमीर राज्यसभा सांसद BRS के डॉ. बंदी पार्थ सारधी हैं, जिनकी कुल संपत्ति 5,300 करोड़ रुपये है.

इनके बाद YSRCP के सांसद अल्ला अयोध्या रामी रेड्डी हैं, जिनकी कुल संपत्ति 2,577 करोड़ रुपये है. तीसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन हैं, इनके पास 1,001 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि चार राज्यसभा सांसदों के पास 10 लाख रुपये से कम की संपत्ति है.

AAP के संत बलबीर सिंह के पास 3.79 लाख रुपये की संपत्ति है, BJP के महाराजा सनाजाओबा लीशेम्बा के पास 1.98 लाख रुपये की संपत्ति है, AAP के संजय सिंह के पास 6.6 लाख रुपये की संपत्ति है और तृणमूल कांग्रेस के प्रकाश चिक बड़ाइक के पास 9.25 लाख रुपये की संपत्ति है.

पार्टी के हिसाब से सांसदों की औसत संपत्ति

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 7 TRS (अब भारत राष्ट्र समिति) के राज्यसभा सांसदों के पास प्रति सांसद औसत संपत्ति 799.46 करोड़ रुपये है. YSRCP के 9 राज्यसभा सांसदों की औसत संपत्ति 395.68 करोड़ रुपये प्रति सांसद है और AAP के 10 राज्यसभा सांसदों की औसत संपत्ति 131.66 करोड़ रुपये प्रति सांसद है.

कांग्रेस के 30 राज्यसभा सांसदों के पास औसत संपत्ति 51.65 करोड़ रुपये है, NCP के तीन राज्यसभा सांसदों के पास औसत संपत्ति 19.57 करोड़ रुपये है, और 13 तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसदों के पास औसत संपत्ति 3.55 करोड़ रुपये है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि तेलंगाना से विश्लेषण किए गए 7 सांसदों की कुल संपत्ति 5,596 करोड़ रुपये है, इसके बाद आंध्र प्रदेश से विश्लेषण किए गए 11 सांसदों की कुल संपत्ति 3,823 करोड़ रुपये है और उत्तर प्रदेश से विश्लेषण किए गए 30 सांसदों की कुल संपत्ति 1,941 करोड़ रुपये है.

किस सांसद पर सबसे ज्यादा देनदारी?

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 225 मौजूदा राज्यसभा सांसदों में से 166 (74 प्रतिशत) सांसदों ने देनदारियां घोषित की हैं.

YSRCP के नाथवानी परिमल पर अधिकतम 209 करोड़ रुपये की देनदारी है, इसके बाद BRS के अल्ला अयोध्या रामी रेड्डी पर 154 करोड़ रुपये की देनदारी है और समाजवादी पार्टी की जया बच्चन पर 105 करोड़ रुपये की देनदारी है.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच (NEW ने एक रिपोर्ट में कहा कि उसने 233 राज्यसभा सांसदों में से 225 के क्रीमिनल बेकग्राउंड और संपत्ति की डिटेल का विश्लेषण किया है. ADR की रिपोर्ट में कहा गया कि मौजूदा राज्यसभा में एक सीट खाली है. जबकि, तीन सांसदों का विश्लेषण नहीं किया गया है क्योंकि उनके हलफनामे उपलब्ध नहीं थे और जम्मू-कश्मीर की चार सीटें अनिर्धारित हैं.

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method