Skip to main content
Source
चेतना मंच
https://chetnamanch.com/national-international/adr-report-shocking-disclosure-of-the-report-the-total-assets-of-the-mlas-will-shock-you/
Author
चेतना मंच
Date

ADR Report: एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने विधायकों के हलफनामे का अध्ययन कर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट जारी की है. जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के 4001 विधायकों की कुल संपत्ति तीन राज्यों के बजट से भी ज्यादा है. वहीं दलों के आधार पर देखा जाए तो सत्ताधारी पार्टी के बाद कांग्रेस नेताओं की संपत्ति दूसरे नंबर पर आती है।

ADR Report के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कुल 4033 विधायकों में से 4001 के पास कुल संपत्ति 54,545 करोड़ रुपये हैं. आपको जानकर यह हैरानी होगी कि यह संपत्ति तीन राज्यों नगालैंड, मिजोरम और सिक्किम के 2023-24 के सालाना बजट से भी कहीं ज्यादा है.

पीटीआई (पीटीआई) की रिपोर्ट के मुताबिक इन राज्यों को संयुक्त सालाना बजट 49,103 करोड़ रुपये है. वर्ष 2023-24 के लिए नगालैंड का बजट 23,086 करोड़ रुपये, मिजोरम का 14,210 करोड़ रुपये और सिक्किम का बजट 11,807 करोड़ रुपये है.

पीटीआई (PTI) की ही एक और रिपोर्ट के मुताबिक सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के 1356 विधायकों की कुल औसत संपत्ति 13.69 करोड़ रुपए है जबकि कांग्रेस के 716 विधायकों की कुल औसत संपत्ति 21.97 करोड़ रूपए है तृणमूल कांग्रेस के 227 विधायकों की कुल औसत संपत्ति 3.51 करोड़ है वही पर आम आदमी पार्टी के कुल 161 विधायकों की कुल औसत संपत्ति 10.20 करोड़ रुपए है।

विधायकों की सम्पत्ति –

ADR Report के मुताबिक़ महाराष्ट्र के 288 में से 284 विधायकों की कुल संपत्ति 6,679 करोड़ रुपए है वहीं पर आंध्र प्रदेश प्रदेश के 175 विधायकों में 174 विधायकों की कुल संपत्ति 4914 करोड़ रूपए है। वही यूपी के 403 विधायकों की कुल सम्पत्ति 3255 करोड़ रुपए है। ऐसे ही बाकी राज्यों के भी कुल विधायकों की सम्पत्ति का ब्यौरा ADR ने साझा किया है लेकिन आपको बता दे की कर्नाटक के विधायकों की कुल संपत्ति बाकी 21 राज्यों के कुल विधायकों की सम्पत्ति से भी ज्यादा है। आपको बता दे की कर्नाटक के विधायकों की कुल संपत्ति 14,379 करोड़ रूपए है वही बाकी 21 राज्यों की कुल संपत्ति 13,569 करोड़ रुपया है।


abc