Skip to main content
Source
Prabhat Khabar
Date
City
Lucknow

उत्तर प्रदेश में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसी बीच एडीआर (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ADR) ने मंगलवार को विधानसभा के मौजूदा 396 विधायकों को लेकर रिपोर्ट जारी की. एडीआर की रिपोर्ट में दावा किया गया है 35 फीसदी विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि, 27 फीसदी विधायकों के अपराध से किसी ना किसी तरह से संबंध हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एडीआर के सर्वेक्षण में है कि बीजेपी के 304 में से 77 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. समाजवादी पार्टी के 49 में से 18 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं. बसपा की बात करें तो उसके दो और कांग्रेस के एक विधायक का आपराधिक इतिहास है.

किस पार्टी के कितने विधायक दागदार?

  • बीजेपी -- 77

  • सपा -- 18

  • बसपा -- 2

  • कांग्रेस -- 1

एडीआर के मुताबिक 396 में 313 विधायक करोड़पति हैं. बीजेपी के 304 में 235 विधायक करोड़पति हैं. सपा से 49 में से 42 और बसपा के 15 विधायक करोड़पति हैं. कांग्रेस के पास करोड़पति विधायकों की संख्या पांच है. बीजेपी के दो मंत्री नंद गोपाल नंदी और सिद्धार्थ नाथ सिंह पर कर्ज भी है. कम संपत्ति वाले विधायकों में कांग्रेस के अजय कुमार लल्लू, बीजेपी के धनंजय और विजय राजभर हैं.

किस पार्टी के कितने विधायक करोड़पति?

  • बीजेपी -- 235

  • सपा -- 42

  • बसपा -- 15

  • कांग्रेस -- 5

एडीआर ने मौजूदा सदन के विधायकों की शैक्षणिक योग्यता की जानकारी भी दी है. रिपोर्ट में जिक्र है कि 396 में से 95 विधायकों ने 12वीं तक पढ़ाई की है. चार विधायक सिर्फ साक्षर हैं. पांच विधायकों ने डिप्लोमा हासिल किया है. 206 विधायक 25-50 साल की आयु वर्ग के हैं. 190 विधायक 51-80 साल के बीच हैं.