Source
HW News
https://hindi.hwnews.in/shows/news-report/adr-report-on-spents-over-bjp-and-congress/
Date
ADR: राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चंदे में पहला नाम भाजपा का है। पिछले साल पार्टी को 4,957 दान द्वारा 614.626 करोड़ रुपए का दान प्राप्त हुआ। धनराशि के हिसाब से बीजेपी के दान में 28.71 फीसदी की वृद्धि हुई है। वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान भाजपा को 477.545 करोड़ रुपए का दान मिला था। बीजेपी का कुल दान बाकी छह राष्ट्रीय दलों (कांग्रेस, एनसीपी, सीपीआई, सीपीएम, एनपीईपी और तृणमूल कांग्रेस) के कुल दान से तीन गुना से भी ज्यादा है।