Skip to main content
Source
News Room Post
https://hindi.newsroompost.com/india/who-is-the-richest-and-poorest-mla-this-big-information-came-out-from-the-adr-report/906947.html
Author
सचिन कुमार
Date
City
New Delhi

2023 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग को सौंपे हलफनामा में डीके शिवकुमार ने 273 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति और 1,140 करोड़ रुपए की चल संपत्ति होने की जानकारी दी थी। ध्यान दें कि एडीआर ने 20 विधायकों की सूची जारी की है, जिसमें 12 विधायक धनकुबेरों की सूची में दर्ज किए गए हैं।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने देश के सर्वाधिक अमीर विधायकों की सूची जारी की है, जिसमें कांग्रेस नेता व कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का नाम शीर्ष पर काबिज है। रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास 1,413 करोड़ रुपए की संपत्ति है, जो कि अन्य किसी भी विधायक की तुलना में सबसे ज्यादा है। वहीं, सबसे गरीब विधायकों में शीर्ष पर पश्चिम बंगाल से भाजपा के निर्मूल कुमार धारा का नाम शामिल है। उनके पास मात्र 1700 रुपए की ही संपत्ति है।

बता दें कि 2023 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग को सौंपे हलफनामा में डीके शिवकुमार ने 273 करोड़ रुपए की अचल और 1,140 करोड़ रुपए की चल संपत्ति होने की जानकारी दी थी। ध्यान दें कि एडीआर ने 20 विधायकों की सूची जारी की है, जिसमें 12 विधायक धनकुबेरों की सूची में दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा जारी की गई सूची में 14 फीसद विधायक अरबपतियों की श्रेणी में शामिल किए गए हैं। कर्नाटक में विधायकों की औसत संपत्ति की बात करें, तो यह 64 करोड़ रुपर के आसपास बताई जा रही है। वहीं, अमीर विधायकों की सूची में दूसरे नंबर पर निर्दलीय विधायक और व्यवसायी केएच पुट्टास्वामी गौड़ा का नाम शामिल है।

इनके पास 1267 करोड़ रुपए की संपत्ति है। वहीं, कर्नाटक में सबसे युवा विधायकों की सूची में प्रियकृष्ण का नाम शामिल है। इनकी उम्र 39 साल है। इनके पास1,156 करोड़ रुपए की संपत्ति है। बता दें कि 28 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 4001 विधायकों की आर्थिक स्थिति को बयां करने वाली एडीआर की यह रिपोर्ट अभी खासा सुर्खियों में है। जिस पर सियासी प्रतिक्रिया भी जारी है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में इस पर किसकी क्या प्रतिक्रिया सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।


abc