- 1 / 7
देश में जितने भी राष्ट्रीय राजनीतिक दल हैं, उन सभी के पास कितना पैसा है आप भी इसे जानना चाहेंगे.
- 2 / 7
अब ये आकंड़े एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी ADR ने जारी किए हैं. ये रिपोर्ट नेशनल पार्टियों द्वारा 2004-05 से 2015-16 के बीच डिक्लेयर किए गए ऐसट्स और लाइबिलिटिज पर आधारित है.
- 3 / 7
ADR के मुताबिक, देश में सबसे अमीर राष्ट्रीय पार्टी भाजपा है. 2015-16 के मुताबिक पार्टी के डिक्लेयर एसेसट्स की कीमत करीब 894 करोड़ है.
- 4 / 7
इन्हीं आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस के पास इस समयावधि में करीब 759 करोड़ के एसेट्स हैं. और ये लिस्ट में दूसरे नंबर पर है.
- 5 / 7
ADR ने जो आकंड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक BSP तीसरे नंबर पर है और उसके कुल एसेट्स 559 करोड़ है.
- 6 / 7
चौथे नंबर पर CPM है. इसके बाद 438 करोड़ के एसेट्स हैं.
- 7 / 7
आंकड़ों में पांचवे नंबर पर TMC को बताया गया है. जिसके पास करीब 45 करोड़ के एसेट्स हैं
- "प्रजा ही प्रभु है"
- "No Office in this land is more important than that of being a citizen - Felix Frankfurter"