Source: 
The Quint
Author: 
Date: 
05.04.2022
City: 

देश के राजनीतिक दलों को हर साल कॉर्पोरेट घरानों से करोड़ों का चंदा मिलता है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने बीजेपी, कांग्रेस, एनसीपी, सीपीएम और टीएमसी को मिले का एनालिसिस किया है. पता चला कि राष्ट्रीय दलों को 2004-12 के बीच मिले कॉर्पोरेट डोनेशन की तुलना में 2019-20 के बीच मिले कॉर्पोरेट डोनेशन में 143% की वृद्धि हुई है.

बीएसपी को 2019-20 में 20,000 से ज्यादा एक भी दान नहीं मिला

बीएसपी राष्ट्रीय दल है, लेकिन इस रिपोर्ट में उसे नहीं जोड़ा गया है क्योंकि बीएसपी ने ये घोषणा की कि उसको वित्तीय वर्ष 2004-05 और 2019-20 के बीच 20,000 से ज्यादा का एक भी दान नहीं मिला. ये सभी डोनेशन का एनालिसिस 20 हजार से ज्यादा का है. सीपीआई ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए कॉर्पोरेट क्षेत्र से कोई भी डोनेशन घोषित नहीं किया, इसलिए रिपोर्ट में उसका भी जिक्र नहीं है.

साल 2019-20 में कॉर्पोरेट घरानों ने राष्ट्रीय दलों को 921.95 करोड़ रुपए का डोनेशन दिया. ये राष्ट्रीय दलों के ज्ञात श्रोतों के कुल योगदान का 91% है.

बीजेपी को सबसे ज्यादा 2025 कॉर्पोरेट डोनर से 720 करोड़ का दान

कॉर्पोरेट के जरिए राष्ट्रीय दलों को मिले डोनेशन की बात करें तो बीजेपी के सबसे ज्यादा 2025 कॉर्पोरेट डोनर से 720.407 करोड़ रुपए का दान मिला. दूसरे नंबर पर कांग्रेस है, जिसे 154 दान दाताओं से 133.04 करोड़ रुपए का दान दिया. एनसीपी को 36 कॉर्पोरेट डोनर से 57.086 करोड़ रुपए का दान दिया. कॉर्पोरेट घरानों से सीपीआई को कोई भी दान नहीं मिला.

राष्ट्रीय दलों को सबसे ज्यादा दान देने वाले कॉर्पोरेट दान दाता कौन?

प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट ने बीजेपी और कांग्रेस को सबसे ज्यादा दान दिया. ट्रस्ट ने एक साल में 28 बार इन दोनों पार्टियों को कुल 247.75 करोड़ रुपए का दान दिया. अलग-अलग देखें को बीजेपी को 216 करोड़ और कांग्रेस को 31 करोड़ रुपए का दान मिला.

2019-20 में B.G. Shirke Construction Technology Pvt. Ltd ने एनसीपी को सबसे ज्यादा दान दिया.

साल 2019-20 में राष्ट्रीय पार्टियों को सबसे ज्यादा दान देने वाली 3 टॉप संस्थाओं की बात करें तो बीजेपी के लिए प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट (216 करोड़), आईटीसी लिमिटेड (55 करोड़) और जनकल्याण इलेक्टोरल ट्रस्ट  (45 करोड़) है, वहीं कांग्रेस के लिए प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट (31 करोड़), जनकल्याण इलेक्टोरल ट्रस्ट (25 करोड़) और आईटीसी लिमिटेड (13.655 करोड़) हैं.

वित्तीय वर्ष 2019-20 के बीच इलेक्टोरल ट्रस्ट राष्ट्रीय दलों का सबसे शीर्ष दान दाता है. इलेक्टोरल ट्रस्ट ने कुल 397.82 करोड़ (43.15%) का दान दिया है. मैन्युफैक्चरिंग दूसरा सबसे बड़ा दान दाता रहा, जिसने कुल मिलाकर 146.388 करोड़ का दान दिया, जबकि 2018-19 में मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र 96.88 करोड़ के साथ दूसरा सबसे बड़ा दान देने वाला क्षेत्र था.

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method