Skip to main content
Source
Ad Event Media
https://adeventmedia.com/cg-election-2023-a-total-of-65-mlas-in-chhattisgarh-are-crorepatis-50-congress-mlas-are-included-in-this-list-revealed-in-adr-report/
Author
AdEvent Media
Date
City
Raipur

CG Election 2023 एसोसिएशन फार डेमोक्रेडिट रिफार्म्स (एडीआर) ने अपनी एक रिपोर्ट में नेताओं को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। इस रिपोर्ट में कौन से नेता के पास कितनी संपत्ति है इसका खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के 71 में से 50 विधायक भाजपा के 14 में से 13 विधायक और बसपा के दो में से एक विधायक करोड़पति हैं।

जागरण डेस्क, रायपुर। एसोसिएशन फार डेमोक्रेडिट रिफार्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में नेताओं की संपत्तियों का खुलासा किया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में कुल 65 विधायक करोड़पति हैं। सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के 71 में से 50 विधायक यानि 70 प्रतिशत व भाजपा के 14 में से 13 विधायक यानि 90 प्रतिशत विधायक करोड़पति हैं। बसपा के दो में से एक और जकांछ में एक विधायक ने अपनी सम्पत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक बताई हैं।

भारतीय चुनाव आयोग में दी गई जानकारी में विधायकों ने स्वयं अपनी सम्पत्ति की जानकारी दी है। करोड़पति विधायकों की वर्तमान में औसतन सम्पत्ति 10 करोड़, वहीं कांग्रेस विधायकों की औसतन सम्पत्ति का आंकड़ा 11.51 करोड़ हैं।

सरगुजा राजघराने के टीएस बाबा करोड़पति विधायकों में सबसे पहले पायदान पर हैं। उन्होंने अपनी सम्पत्ति 500 करोड़ से भी अधिक बताई हैं, वहीं कांग्रेस में दूसरे स्थान पर गरियाबंद विधायक अमितेश शुक्ल ने 74 करोड़, व जांजगीर-चांपा विधायक सौरभ सिंह ठाकुर ने सम्पत्ति का ब्यौरा 24 करोड़ रुपया बताया है।


abc