कवर्धा विधानसभा सीट से आप (AAP) उम्मीदवार खड्गराज सिंह के पास 40 करोड़ रुपये की संपत्ति है. जबकि पंडरिया विधानसभा सीट से भाजपा की भावना बोहरा हैं, जिनकी संपत्ति 33.8 करोड़ रुपये है.
छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) की 90 विधानसभा सीटों में से 20 सीटों पर पहले चरण के मतदान के लिए विश्लेषण किए गए 223 उम्मीदवारों में से कम से कम 46 करोड़पति हैं जबकि 26 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक रिकॉर्ड हैं. इनमें से आपराधिक मामलों में अधिकतम 5 उम्मीदवार बीजेपी(BJP) से हैं. छत्तीसगढ़ इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, आपराधिक मामलों में नामांकित 26 उम्मीदवारों में से 16 ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.
किसके पास है कितनी संपत्ति ?
रिपोर्ट के मुताबिक 223 उम्मीदवारों में से 46 करोड़पति हैं. प्रमुख पार्टियों में 17 कांग्रेस (Congress) से, 14 भाजपा से, 3 आप (AAP) से और 2 जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है. प्रति उम्मीदवार की औसत संपत्ति 1.34 करोड़ रुपये है. प्रमुख दलों में, भाजपा उम्मीदवारों की प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 5.33 करोड़, कांग्रेस की 5.27 करोड़, आप की 4.45 करोड़ और कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की 30.54 लाख रुपये है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि कवर्धा विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार खड्गराज सिंह के पास 40 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनके बाद पंडरिया विधानसभा सीट से भाजपा की भावना बोहरा हैं, जिनकी संपत्ति 33.8 करोड़ रुपये है. कांकेर (ST) सीट से आजाद जनता पार्टी की पार्वती तेता और मोहला-मानपुर (ST) से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नागेश पुरम ने शून्य संपत्ति घोषित की है.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 106 उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में देनदारियों की घोषणा की है. भाजपा की भावना बोहरा पर 6 करोड़ रुपये की देनदारी है, जबकि खैरागढ़ से चुनाव लड़ रहे भाजपा के विक्रांत सिंह पर 4 करोड़ रुपये की देनदारी है.
किस पर कितने आपराधिक मामले हैं दर्ज ?
विश्लेषण रिपोर्ट में, पहले चरण के मतदान के नामांकित 20 सीटों के लिए भाजपा से 5, कांग्रेस से 2, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से 3 और आप से 4 ने अपने हलफनामों में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. इसमें भाजपा से 4, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से 2 और आप से एक ने अपने हलफनामे में अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.
बता दें कि राज्य में कुल 90 विधानसभा सीटों में से 20 सीटों के लिए प्रथम चरण में 7 नवंबर को मतदान होना है, जबकि बाकी 70 सीटों के लिए दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.