छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव का मतदान होना है. राज्य में चुनावी प्रचार चरम पर है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिमार्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले चरण की 20 सीटों पर कुल 233 प्रत्याशी मैदान पर हैं. इनमें से 46 प्रत्याशी करोड़पति हैं.
2023 में पहले चरण में उतरे 233 प्रत्याशियों में से 21 फीसदी यानी 46 प्रत्याशी करोड़पति हैं. इन सभी प्रत्याशियों के औसत धन की बात करें तो 1.34 करोड़ रुपए है. 11 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति पांच करोड़ या इससे ज्यादा है. 18 उम्मीदवारों की संपत्ति दो से पांच करोड़ के बीच है. 50 लाख से दो करोड़ की संपत्ति वाले 38 उम्मीदवार मैदान में हैं. ऐसे उम्मीदवार जिनकी दौलत 10 लाख से 50 लाख है उनकी संख्या 50 है. वहीं 106 प्रत्याशियों की संपत्ति 10 लाख से कम है.
कांग्रेस के 17 और भाजपा के 14 प्रत्याशी करोड़पति
पहले चरण में कांग्रेस के 17 उमीदवार करोड़पति हैं. वहीं भाजपा के 14 प्रत्याशी करोड़पति हैं. आम आदमी पार्टी के कुल 10 उम्मीदवारों में से तीन करोड़पति हैं. वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के दो उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ रुपए से ज्यादा की है. पहले चरण के सबसे अमीर प्रत्याशी कवर्धा सीट से आप के खडगराज सिंह हैं. खडगराज की कुल संपत्ति 40 करोड़ है. दूसरे नंबर पर पंडरिया से भाजपा की भावना बोहरा हैं, जिनकी संपत्ति 33 करोड़ रुपए है. वहीं, जगदलपुर से कांग्रेस के जतीन जयसवाल तीसरे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. जतीन की कुल संपत्ति 16 करोड़ है.
दो प्रत्याशियों के पास कोई संपत्ति नहीं
एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक पहले चरण में चुनाव लड़ हे उम्मीदवारों में दो ऐसे प्रत्याशी भी हैं, जिनकी कोई संपत्ति ही नहीं है. कंकेर से आजाद जनता पार्टी की पर्वती तेता और मोहला मानपुर के उम्मीदवार नागेश पुरम ने बताया है कि उनके पास कोई संपत्ति नहीं है.