Chhattisgarh Election 2023 : छत्तीसगढ़ चुनाव में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को संपन्न हो चुका है. दूसरे और अंतिम चरण के मतदान 17 नवंबर को डाले जाएंगे. इस चरण के मतदान में कुल 958 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिसमें से 253 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनकी संपत्ति करोड़ों में है.
Chhattisgarh Election 2023 : छत्तीसगढ़ चुनाव में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को संपन्न हो चुका है. दूसरे और अंतिम चरण के मतदान 17 नवंबर को डाले जाएंगे. इस चरण के मतदान में कुल 958 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिसमें से 253 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनकी संपत्ति करोड़ों में है. इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव भी हैं. इनकी संपत्ति 447 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
हर दल में हैं करोड़पति उम्मीदवार
दूसरे चरण के चुनाव में उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2 करोड़ रुपये है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कांग्रेस के 70 में से 60 प्रत्याशी करोड़पति है. वहीं भाजपा के 70 में से 57 उम्मीदवार करोड़पति हैं. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के 62 में से 26 उम्मीदवारों की संपत्ति करोड़ों में है. साथ ही आम आदमी पार्टी के 44 में 19 उम्मीदवार की संपत्ति करोड़ों रुपये है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संपत्ति है करोड़ों में
छत्तीसगढ़ इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने अपनी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल की आय एक करोड़ से ज्यादा है. वहीं बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ओपी चौधरी की आय सबसे ज्यादा है. उनकी आय 2 करोड़ से ज्यादा बताई गई है.
इस प्रत्याशी के पास है सबसे ज्यादा संपत्ति
एडीआर रिपोर्ट के अनुसार दूसरे चरण के चुनाव में सबसे करोड़पति उम्मीदवार प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस के हैं. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और सरगुजा के पूर्व शाही परिवार के वंशज टीएस सिंह देव हैं. उनके पास 447 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. वह अंबिकापूर सीट से विधायक हैं. वहीं दूसरे नंबर पर महेंद्रगढ़ सीट से कांग्रेस विधायक रमेश सिंह हैं. इनके पास 73 करोड़ की संपत्ति है. वहीं अमितेश शुक्ला के पास 48 करोड़ की सपंत्ति है. वो राजिम सीट से कांग्रेस के विधायक हैं.