Skip to main content
Source
India News
https://indianews.in/chhattisgarh-assembly-election-2023/chhattisgarh-election-2023-dhankuber-in-second-phase-election-race-52-percent-5th-and-12th-pass-see-full-report/
Author
Reepu kumari
Date

India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Election 2023: 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण के लिए वोटिंग हो गए हैं। इंतजार है अब दूसरे चरण का जो कि 17 नवंबर को होगा। इस आखिरी चरण में कुल उम्मीदवारों में से 253 उम्मीदवारों के संपत्ति का डेटा सामने आया है। जो कि चौंकाने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार कुल 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनमें से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव की संपत्ति सबसे ज्यादा है 447 करोड़ रुपये। खबर एजेंसी PTI से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने इस रिपोर्ट को जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार सेकंड फेज के में कुल 958 उम्मीदवार चुनावी रेस में हैं।

करोड़पति उम्मीदवार

यह रिपोर्ट शुक्रवार को जारी हुआ है। जिसके अनुसार;

  • इन उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2 करोड़ रुपये है।
  • कांग्रेस के 70 उम्मीदवारों में से 60 यानी 86 फीसदी करोड़पति हैं।
  • बीजेपी के 70 उम्मीदवारों में से 57 यानी 81 फीसदी करोड़पति हैं।
  • कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के 62 उम्मीदवारों में से 26 यानी 42 फीसदी करोड़पति हैं।
  • आम आदमी पार्टी के 44 उम्मीदवारों में से 19 यानी 43 फीसदी उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।

CM भूपेश बघेल के पास आय से अधिक

रिपोर्ट के अनुसार आप के विशाल केलकर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बीजेपी के ओपी चौधरी ने आईटीआर में सबसे ज्यादा आय घोषित की है। जिसमें केलकर ने आईटीआर में कुल आय 2 करोड़ रुपये से ज्यादा घोषित किया है। इस लिस्ट में  भूपेश बघेल और ओपी चौधरी ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा की आय घोषित की है।

कांग्रेस उम्मीदवारों की सम्पत्ति सबसे अधिक

एडीआर के जारी रिपोर्ट के अनुसार करोड़पति उम्मीदवारों में सबसे अधिक संपत्ति कांग्रेस के उम्मीदवारों की है। टॉप तीन सबसे अमीर उम्मीदवार कांग्रेस से हैं। जिसके तहत इनमें सबसे बड़ा नाम सूबे के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव का है। इसके बाद मनेंद्रगढ़ सीट से रमेश सिंह के पास 73 करोड़ रुपये  है। जबकि राजिम सीट से चुनाव लड़ रहे अमितेश शुक्ला के पास 48 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है।

केवल इतने उम्मीदवार ग्रेजुएट

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 499 में से 52 फीसदी उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 5वीं और 12वीं कक्षा के बीच घोषित की है। जबकि 405 उम्मीदवारों का दावा है कि उन्होंने स्नातक और उससे ऊपर की पढ़ाई पूरी की है।


abc