Source: 
Prayag Raj Express
Author: 
Date: 
24.02.2022
City: 
Lucknow

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh information) में जारी विधानसभा चुनाव (UP chunav) को लेकर सियासी घमासान जारी है. यूपी चुनाव के छठे चरण (UP Election sixth Phase Voting) में भी अपराधी छवि वाले नेताओं का बोलबाला है, क्योंकि इस चरण में 27 फीसदी उम्मीदवार (legal candidates) दागी हैं. छठे चरण में कुल 670 उम्मीदवारों में से 182 कैंडिडेट के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने उत्तर प्रदेश में छठे चरण के चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए अपनी विश्लेषण रिपोर्ट में पाया है कि 57 विधानसभा सीटों में 670 उम्मीदवारों में से 182 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. वहीं, करीब 151 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

एडीआर की रिपोर्ट (ADR Report) के मुताबिक, सपा के 48 उम्मीदवारों में से 40 (करीब 83 फीसदी), बीजेपी के 52 उम्मीदवारों में से 23, कांग्रेस के 56 उम्मीदवारों में से 22, बसपा के 57 उम्मीदवारों में से 22 और आप के 51 उम्मीदवारों में से 7 उम्मीदवार के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन सभी ने दायर हलफनामे में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. बता दें कि छठे चरण में 57 सीटों पर वोटिंग होगी.

रिपोर्ट की मानें तो समाजवादी पार्टी में 48 उम्मीदवारों में से 29, बीजेपी के 52 उम्मीदवारों में से 20, कांग्रेस के 56 उम्मीदवारों में से 20, बसपा के 57 उम्मीदवारों में से 18 और आप के 51 उम्मीदवारों में से 5 उम्मीदवारों ने हलफनामे में अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. जबकि आठ उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामले घोषित किए हैं और दो उम्मीदवारों ने बलात्कार से संबंधित मामले (आईपीसी धारा-376) घोषित किए हैं.

इसके अलावा, आठ उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ हत्या (आईपीसी धारा-302) से संबंधित मामले घोषित किए हैं और 23 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ हत्या के प्रयास (आईपीसी धारा-307) से संबंधित मामले घोषित किए हैं. इस आधार पर छठे चरण के 57 में से लगभग 37 विधानसभा क्षेत्रों को रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र घोषित किया गया है.

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method