Source: 
दैनिक जागरण
https://www.jagran.com/delhi/new-delhi-city-ncr-association-for-democratic-reforms-release-report-delhi-mcd-election-2022-congress-aam-aadmi-party-bjp-23229094.html
Author: 
जागरण संवाददाता
Date: 
26.11.2022
City: 
New Delhi

Delhi MCD Election 2022 दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए आगामी 04 दिसंबर को मतदान होगा और तीन दिन बाद यानी 07 दिसंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा। इस बीच शनिवार को एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (Association for Democratic Reforms) ने एक रिपोर्ट जारी करके दिल्ली एमसीडी के 250 वार्डों पर विभिन्न दलों के उम्मीदारों के आपराधिक मामलों को लेकर जानकारी मुहैया कराई है। 

एडीआर की प्रेसवार्ता में जानकारी दी गई है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में कुल 1349 उम्मीदवारों में से 1336 के हलफनामे का आंकलन किया गया है। इसमें 10 प्रतिशत उम्मीदवारों ने बताया है कि उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबिक वर्ष 2017 दिल्ली नगर निगम के चुनाव में सिर्फ 7 प्रतिशत उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमे थे। इस बार 76 उम्मीदवार गंभीर आपराधिक मुकदमे वाले हैं, जबकि यह 2017 में सिर्फ पांच प्रतिशत थे। इसमें भी बढ़ोतरी हुई है।

 किस पार्टी में कितने दागी

  • भाजपा के 239 उम्मीदवारों में से 25 यानी 11 प्रतिशत दागी हैं।
  • आम आदमी पार्टी के 248 में से 45 उम्मीदवार यानी 18 प्रतिशत दागी हैं।
  • कांग्रेस के 245 में से 25 प्रतिशत यानी 11 प्रतिशत उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

एक उम्मीदवार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

एडीआर ने प्रेसवार्त में यह भी कहा कि यह हलफनामा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार है। अगर, कोई यह कहे कि यह हलफनामा फर्जी है तो इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। एडीआर की रिपोर्ट से यह भी जानकारी सामने आई है कि एक उम्मीदवार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज है, जबकि 6 के ऊपर हत्या के प्रयास का केस दर्ज है। इसके साथ ही इस बार 42 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि  वर्ष 2017 दिल्ली नगर निगम चुनाव में 30 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति थे।

सर्वाधिक संपत्ति वाले प्रत्याशी

  • रामदेव शर्मा, भाजपा, बल्लीमारान वार्ड से 66.90 करोड़
  • नंदनी शर्मा, भाजपा, मालवीय नगर, 49 करोड़ रुपये
  • जितेंद्र बैंसला, करावल नगर वेस्ट, 48 करोड़ रुपये

एडीआर की रिपोर्ट से पता चला है कि भाजपा के 162 प्रत्याशी करोड़पति हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के 148 प्रत्याशी करोड़पति हैं। उधर, कांग्रेस के 107 प्रत्याशी करोड़पति हैं।

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method