कर्नाटक मे कांग्रेस ने 135 सीटों पर भारी जीत हासिल कर कांग्रेस के बिगड़ते हालातों को फिरसे राह पर लाया. कर्णाटक में कांग्रेस सर्कलर के ऐसे नेतागण हैं जो की देश के सबसे अमीर विधायकों के लिस्ट में आते हैं. जी हाँ आपने सही सुना की एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के जारी किये गए एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया की देश के सबसे अमीर विधायकों की लिस्ट में कर्नाटक के नेता डीके शिव कुमार का नाम नंबर 1 पर आता है. साथ ही उसमे ये बताया गया की अमीर विधायकों की इस लिस्ट में कांग्रेस के 19 नेताओं के नाम भी शामिल है. चलिये जानते हैं कि किसके पास कितनी संपत्ति है?
डी-के शिवकुमार बने सबसे अमीर नेता!
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ही वो व्यक्ति हैं जिन्होंने 2023 के चुनाव से पहले अपने दिए गए हलफनामे के ज़रिये बताया की उनके पास टोयोटा क्वालिस की एक कार है. साथ ही इसके अलावा भी उनके पास 2 किलो सोना और 12 किलो चांदी के साथ "रोलेक्स और हबलोत" की महंगी दो कलाइयों घड़ियां मौजूद है. बता दें की उनकी कुल अचल संपत्ति 273 करोड़ रुपये की है. जिसमे बताया जा रतः है की उनकी कुल अचल संपत्ति 1,413 करोड़ रूपए है.
ये दो नेता भी हैं अमीर विधायक की लिस्ट में शामिल
अमीर नेताओं जितने विधायक शामिउल है उसमे सबसे ज़्यादा 19 विधायक कांग्रेस पार्टी के ही हैं. जिसमे दूसरे नंबर पर सबसे अमीर विधायक केएच पुट्टास्वामी गौड़ा हैं, जो की बेंगलुरु से लगभग 80 कि-मी की दूरी पर स्तिथ गौरीबिदानूर से विधायक हैं. उनके पास कुल संपत्ति 1,267 करोड़ तीसरे नंबर पर कांग्रेस के नेता प्रियकृष्ण है. जिनकी कुल संपत्ति 1,156 करोड़ की है. हैरानी की बात है की उनके ऊपर 881 करोड़ रुपये कर्ज भी है.