Source: 
Aaj Tak
Author: 
Date: 
15.02.2022
City: 
Lucknow

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के शुरुआती दो चरण के मतदान होने जाने के बाद अब तीसरे चरण के चुनाव की बारी है. तीसरे चरण में यादव बेल्ट और बुंदलेखंड इलाके की 59 सीटों पर, 20 फरवरी को वोट डाले जाने हैं. वोटिंग से पहले उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने प्रेस कांफ्रेंस कर एक रिपोर्ट जारी की है.

623 प्रत्याशियों में से 135 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले

एडीआर ने अपनी रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि तीसरे चरण में मैदान में उतरे 623 प्रत्याशियों में से 135 प्रत्याशियों पर मुकदमे दर्ज हैं. इनमें से 103 प्रत्याशियों पर गंभीर मामले दर्ज हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि तीसरे चरण में 96 महिला प्रत्याशी (15%) मैदान में हैं. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि तीसरे चरण में महिलाओं पर अत्याचार करने वाले उम्मीदवारों की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है. वहीं उम्मीदवारों के आपराधिक मामलों में मामूली गिरावट आई है.

सपा के प्रत्याशियों पर सबसे ज़्यादा मामले

समाजवादी पार्टी के 58 में से 30, बीजेपी के 55 में से 25, बसपा के 59 में से 23, कांग्रेस के 56 में से 20 और आम आदमी पार्टी के 49 में से 11 प्रत्याशियों पर मुकदमे दर्ज हैं. वहीं अगर बात गंभीर अपराधों की करें, तो समाजवादी पार्टी के 58 में से 21, बीजेपी के 55 में से 20, बसपा के 59 में से 18, कांग्रेस के 56 में से 10 और आम आदमी पार्टी के 49 में से 11 प्रत्याशियों पर गंभीर मामले दर्ज हैं. 

आपराधिक मामलों में सबसे पहले स्थान पर फर्रुखाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी लुईस खुर्शीद हैं, जिनपर 17 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर फिरोजाबाद से समाजवादी पार्टी के सैफुर्रहमान हैं, जिनपर 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. तीसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के ही एटा से जुगेन्द्र सिंह यादव हैं, जिनपर 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

623 प्रत्याशियों में से 245 प्रत्याशी करोड़पति

एडीआर की रिपोर्ट कहती है कि सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने धनी प्रत्याशियों को टिकट दिया है. 623 प्रत्याशियों में से 245 प्रित्याशी करोड़पति हैं. करोड़पति प्रत्याशियों में सपा के 58 में से 52, बीजेपी के 55 में से 48, बसपा के 59 में से 46, कांग्रेस के 56 में से 29 और आम आदमी पार्टी के 49 में से 18 प्रत्याशी करोड़पती हैं. इनकी घोषित संपत्ति एक करोड़ से अधिक है.

सबसे ज़्यादा करोड़पति सपा से

पहले स्थान पर हैं जनपद झांसी से, बबीना विधानसभा से चुनाव लड़ रहे सपा प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव. इनकी कुल संपत्ति 70 करोड़ रुपए है. दूसरे स्थान पर किदवई नगर सीट से कांग्रेस के अजय कपूर हैं, जिनकी संपत्ति 69 करोड़ है. वहीं, तीसरे स्थान पर आर्यानगर से  कांग्रेस के प्रमोद कुमार, जिनकी संपत्ति 45 करोड़ है.

आपको बता दें कि तीसरे चरण में ,16 जिलों में वोटिंग होगी. ये जिले हैं- कासगंज , हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मौनपुरी, फरुर्खाबाद, कनौज, इटावा, औरेया, कानपुर देहात, कानपुर शहर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललीतपुर. इस चरण में सपा के परंपरागत गढ़ शामिल हैं, जिसके यादव बेल्ट के रूप में जाना जाता है. इसके अलावा बुंदेलखंड के जिले भी शामिल हैं, जहां पिछली बार सपा-बसपा-कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी.

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method