Source: 
ABP Live
Author: 
Date: 
17.02.2022
City: 

चौथे चरण के यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (ADR) की रिपोर्ट सामने आई है. जिसके अनुसार पहले के तीन चरणों के मुकाबले चौथे चरण में सबसे ज्यादा आपराधिक छवि के उम्मीदवार हैं. चौथे चरण में 59 में से 29 (49 फीसदी) संवेदनशील विधानसभा क्षेत्र हैं. जहां 3 या उससे अधिक आपराधिक छवि के उम्मीदवार हैं. ADR  के अनुसार चौथे चरण में 59 विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने वाले 624 में से 621 उम्मीदवारों के शपथपत्र का विश्लेषण किया गया. वहीं 3 उम्मीदवारों के शपथपत्र साफ ना होने के चलते विश्लेषण नहीं किया जा सका और जिन 621 उम्मीदवारों का विश्लेषण किया उनमें से 167 (27 फीसदी) उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले हैं जबकि 129 (21 फीसदी) पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है.

सपा के इस प्रत्याशी पर दर्ज है सबसे ज्यादा मामले

एडीआर इलेक्शन वॉच के सदस्य शशिकांत श्रीवास्तव ने बताया कि इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर लखनऊ मध्य से सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा का नाम आता है जिनपर 22 मामले दर्ज हैं. दूसरे नंबर पर हरदोई के बालामऊ से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार है जिनपर 9 और तीसरे नंबर पर लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट से बसपा प्रत्याशी जलीश खान है जिनपर 5 मामले दर्ज हैं. वहीं बात अगर पार्टी के हिसाब से करें तो सबसे अधिक आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवार सपा और कांग्रेस में हैं. सपा के 57 में से 30 (53 फीसदी) तो कांग्रेस के 58 में से 31 (53 फीसदी) उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले हैं. बसपा के 59 में 26 (44 फीसदी), भाजपा के 57 में 23 (40 फीसदी) और आम आदमी पार्टी यानी आप के 45 में 11 (24 फीसदी) उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले हैं. इसी तरह सपा के 57 में से 22 (39 फीसदी), कांग्रेस के 58 में से 22 (38 फीसदी), बसपा के 59 में 22 (37 फीसदी), भाजपा के 57 में 17 (30 फीसदी) और आप के 45 में 9 (20 फीसदी) उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं.

इस पार्टी में हैं सबसे अमीर प्रत्याशी

अब आपको बताते हैं कि सबसे अमीर प्रत्याशी किसके पास हैं. ADR की रिपोर्ट के अनुसार चौथे चरण में 621 में 231 (37 फीसदी) उम्मीदवार करोड़पति हैं. इनमे पहले नंबर पर आप के लखनऊ पश्चिम से उम्मीदवार राजीव बक्शी की घोषित संपत्ति 56 करोड़ है. दूसरे नंबर पर सीतापुर के महोली से सपा प्रत्याशी अनूप कुमार गुप्ता की संपत्ति 52 करोड़ और तीसरे नंबर पर हरदोई से बसपा प्रत्याशी शोभित पाठक की संपत्ति 34 करोड़ है. वहीं बात अगर पार्टी के हिसाब से करे तो भाजपा के 57 में 50 (88 फीसदी), सपा के 57 में 48 (84 फीसदी), बसपा के 59 में 44 (75 फीसदी), कांग्रेस के 58 में 28 (48 फीसदी) और आप के 45 में 16 (36 फीसदी) करोड़पति उम्मीदवार हैं.

जानिए कितने पढ़ें लिखे हैं ये नेता

चौथे चरण में जिन उम्मीदवारों के शपथपत्र का विश्लेषण 201 (32 फीसदी) उम्मीदवार 5वीं से 12वीं के बीच पढ़े लिखे हैं. जबकि 375 (60 फीसदी) उम्मीदवार स्नातक या इससे अधिक पढ़े लिखे हैं. वहीं 9 उम्मीदवार असाक्षर और 30 उम्मीदवार सिर्फ साक्षर हैं. चौथे चरण में 91 (15 फीसदी महिला उम्मीदवार) चुनावी मैदान में हैं.

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method