Source: 
Prabhat Khabar
Author: 
Date: 
15.02.2022
City: 
Lucknow

UP Election ADR Report 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का तीसरा चरण 20 फरवरी को है. तीसरे चरण में 16 जिले की 59 सीटों पर मतदान होगा. तीसरे चरण से जुड़ी एडीआर की रिपोर्ट भी सामने आई है. उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले 627 में से 623 उम्मीदवारों के बारे में अहम जानकारियां बताई है.

623 में से 245 (39%) करोड़पति

एडीआर की रिपोर्ट में करोड़पति उम्मीदवारों को देखें तो तीसरे चरण में 623 में से 245 (39%) करोड़पति हैं. उत्तर प्रदेश में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने पैसे वालों को टिकट देने में कोताही नहीं बरती. उम्मीदवारों और दलों की बात करें तो सबसे ज्यादा सपा के 52 (90%) उम्मीदवार करोड़पति हैं. तीसरे फेज में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.82 करोड़ है. वहीं, 248 (40%) ने खुद को कर्जदार बताया है.

दलों के हिसाब से करोड़पति

  • सपा- 58 में से 52 (90%)

  • बीजेपी- 55 में से 48 (87%)

  • बसपा- 59 में से 46 (78%)

  • कांग्रेस- 56 में से 29 (52%)

  • आप- 49 में से 18 (37%)

तीसरे चरण में टॉप-3 करोड़पति

  • यशपाल सिंह यादव- बबीना (सपा)- 70 करोड़

  • अजय कपूर- किदवई नगर (कांग्रेस)- 69 करोड़

  • प्रमोद कुमार- आर्यानगर (कांग्रेस)- 45 करोड़

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method