Source: 
Navbharat Times
Author: 
Date: 
10.02.2022
City: 
Lucknow

शुचिता के दावों के बीच विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में प्रमुख सियासी दलों ने दागियों पर ही भरोसा दिखाया है। दूसरे चरण की (UP Election Second Phase) 55 सीटों पर 25% से अधिक उम्मीदवारों के ऊपर आपराधिक मुकदमे हैं। सबसे अधिक 67% आपराधिक छवि वाले चेहरों को सपा (Samajwadi Party) ने टिकट दिया है तो सत्तारूढ़ दल भाजपा (BJP)ने भी 34% दागियों को अपना उम्मीदवार चुना है। चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली संस्था यूपी इलेक्शन वॉच और असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) ने बुधवार को दूसरे चरण के प्रत्याशियों का लेखा-जोखा जारी किया है। इस चरण में कुल 586 उम्मीदवार हैं जिसमें 584 का शपथपत्र एडीआर ने खंगाला है। रिपोर्ट के अनुसार इसमें 147 उम्मीदवार(45%) आपराधिक छवि वाले हैं। वहीं, 19% उम्मीदवारों पर गंभीर अपराधों से जुड़ी धाराएं लगी हैं।

महिला अपराध, हत्या, जैसे मुकदमे भी

इस चरण में 6 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर महिलाओं के ऊपर अत्याचार से जुड़े मामले भी घोषित किए हैं। एक उम्मीदवार के ऊपर हत्या तो 18 उम्मीदवारों के ऊपर हत्या के प्रयास के भी मुकदमे हैं। दलों की बात करें तो सपा के 52 में से 25(48%), कांग्रेस के 54 में से 16(30%), बसपा के 55 में से 15(27 %), बीजेपी के 53 में से 11(21%), आरएलडी के 3 में से एक(33%) और आप के 49 में से 6 (12%) उम्मीदवारों के ऊपर गंभीर आपराधिक मुकदमे हैं। सरकार के निशाने पर रहे सपा सांसद आजम खां व उनके बेटे अब्दुल्ला आजम का दामन सर्वाधिक दागदार है। आजम पर 87 तो अब्दुल्ला पर 43 मुकदमे हैं। दूसरे चरण की 55 सीटों में 29 ऐसी सीटें हैं, जहां चुनाव लड़ रहे तीन या उससे अधिक उम्मीदवारों के ऊपर आपराधिक मुकदमे हैं।

45% उम्मीदवार करोड़पति, 4.11 करोड़ औसतन संपत्ति
गरीबों, मजलूमों का उत्थान करने का दावा करने वाले दलों ने चुनाव में धनबलियों को खूब तरजीह दी है। दूसरे चरण के 584 में से 260(45 %) उम्मीदवार करोड़पति हैं। कुल उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति "4.11 करोड़ है। 44% उम्मीदवारों पर देनदारियां भी हैं। कुल उम्मीदवारों में 33% 5वीं से 12वीं के बीच पढ़े हुए हैं। 52% उम्मीदवारों ने खुद को ग्रैजुएट या इससे अधिक पढ़ा-लिखा बताया है जबकि 67 उम्मीदवारों ने खुद को साक्षर घोषित किया है। इस चरण में 12% उम्मीदवार महिलाएं हैं। दलवार बात करें तो कांग्रेस ने 37%, भाजपा ने 9%, बसपा ने 7, सपा ने 6 और आप ने 8% टिकट महिलाओं को दिए हैं। असदद्दुीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने 16% महिलाओं को मैदान में उतारा है।

सबसे अमीर उम्मीदवार

नवाब काजिम अली(कांग्रेस), रामपुर : "296 करोड़

सुप्रिया ऐरन(सपा), बरेली : "157 करोड़

देवेंद्र नागपाल(भाजपा), नौगावां सादात : "140 करोड़

सबसे अधिक मुकदमे

मोहम्मद आजम खां(सपा), रामपुर : 87 मुकदमे

मो.अब्दुल्ला आजम(सपा), स्वार : 43 मुकदमे

नसीर अहमद खां(सपा), चमरौआ : 30 मुकदमे

कुछ ऐसी है प्रत्याशियों की कुंडली

पार्टी प्रत्याशी आपराधिक छवि वाले करोड़पति औसत संपत्ति

सपा 52 35 (67%) 48(92%) "11.26 करोड़

भाजपा 53 18(34%) 52(98%) "9.95 करोड़

कांग्रेस 54 23(43%) 31(57%) "8.20 करोड़

बसपा 55 15(27%) 46(84%) "5.74 करोड़

आप 49 06 (12%) 16 (33%) "1.60 करोड़

रालोद 03 01 (33%) 02 (67%) "6.20 करोड़


© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method