Source: 
Nav Bharat Times
https://navbharattimes.indiatimes.com/state/gujarat/ahmedabad/bjp-mlas-spent-70-percentage-of-expense-limit-in-gujarat-assembly-election-as-per-adr-report/articleshow/100202481.cms
Author: 
IANS
Date: 
13.05.2023
City: 
Ahmedabad

ADR Report: गुजरात विधानसभाओं में जीते उम्मीदवारों के चुनावी खर्च का एडीआर और गुजरात इलेक्शन वॉच में लेखा-जोखा पेश किया है। इसमें सामने आया है कि बीजेपी से जीते विधायकों ने ज्यादा धनराशि खर्च की। बीजेपी के विधायकों का औसत चुनावी खर्च 27.9 लाख रुपये, कांग्रेस का 24.9 और आप के विधायकों ने 15.6 लाख रुपये खर्च किए।

हाइलाइट्स

  • गुजरात विधानसभा के चुनावी खर्च का लेखा-जोखा जारी हुआ
  • विधायकों ने पब्लिक मीटिंग और रैलियों पर ज्यादा खर्च किया
  • रिपोर्ट के अनुसार विज्ञापन पर औसतन खर्च सिर्फ 2 फीसद रहा
  • आयोग ने तय की थी 40 लाख रुपये की चुनावी खर्च की सीमा 

दिसंबर, 2022 में संपन्न हुए गुजरात विधानसभा चुनावों में किस प्रत्याशी ने कितनी धनराशि चुनाप प्रचार में खर्च की। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और गुजरात इलेक्शन वॉच की एक रिपोर्ट इस ब्योरा दिया गया है। इसमें सामने आया है कि चुनावों में सबसे ज्यादा धनराशि बीजेपी के निजर से उम्मीदवार रहे जयराम गमित ने खर्च की। तो वहीं सबसे कम धनराशि आम आदमी पार्टी के तौर विसावदर से जीते भूपेन्द्र भयाणी ने खर्च की। गमित ने 38.6 लाख रुपये खर्च किए तो वहीं आप के प्रत्याशी के तौर पर जीते भूपेन्द्र भायाणी ने 12.4 लाख रुपये खर्च किए।

सबसे ज्यादा खर्च करने वाले टॉप-5 कैंडिडेट

क्रम सं. प्रत्याशी विस खर्च (लाख में) खर्च का प्रतिशत
1 जयराम गमित निजर 38.6 97
2 लक्ष्मणजी ठाकोर कालोल 37.8 94
3 किरीट सिंह डाभी धोलका 36 90
4 संजय कोरडिया जूनागढ़ 35.8 89
5 पबुभा माणेक द्वारका 35.6

89

सबसे ज्यादा खर्च करने वाले 5 कैंडिडेट

क्रम सं. प्रत्याशी का नाम विस कुल खर्च (लाख में) कुल खर्च का प्रतिशत
1 कांधल जाडेजा कुटियाना 6.9 17
2 अमित चावड़ा आंकलाव 9.3 23
3 उमेश मकवाणा बोटाद 9.6 24
4 सुधाीर वाघाणी गरियाधार 12.2 30
5 भूपेन्द्र भायाणी विसावदर 12.4 31

रिपोर्ट में कहा गया चुनाव में जीते विधायकों औसतन 27.1 लाख रुपये की राशि खर्च की। यह कुल निर्धारित चुनाव खर्च 40 लाख रुपये का 68 प्रतिशत है। 2022 के चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने अधिकमत चुनाव खर्च की सीमा 40 लाख निर्धारित की थी। सर्वाधिक धनराशि खर्च करने वाले विधायकों की सूची में सभी बीजेपी से हैं, जबकि 10 कम खर्च करने वाले विधायकों की सूची में चार बीजेपी, 3 आप और एक विधायक कांग्रेस से हैं। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और गुजरात इलेक्शन वॉच की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में 13 फीसदी विधायकों ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में खर्च की सीमा के 50 फीसदी से कम खर्च किया, जबकि भाजपा के विधायकों ने खर्च की सीमा का औसतन 69.9 फीसदी खर्च किया।

चुनाव खर्च में बीजेपी विधायक आगे

पार्टी वार औसत चुनाव खर्च पर प्रकाश डालते हुए रिपोर्ट में कहा गया है, पार्टी-वार औसत चुनाव खर्च से पता चलता है कि भाजपा के 156 विधायकों का औसत खर्च 27.94 लाख रुपये है, जो खर्च की सीमा का 69.9 प्रतिशत है। इसमें कहा गया है कि चुनाव जीतने वाले कांग्रेस के 17 विधायकों का औसत चुनावी खर्च 24.92 लाख रुपये है, जो खर्च की सीमा का 62.3 प्रतिशत है, जबकि आप के पांच विधायकों का औसत चुनावी खर्च 15.63 लाख रुपये है, जो कि व्यय सीमा का 39.1 प्रतिशत है।

सात लाख में ही सपा से जीते कांधल

इसने यह भी बताया कि सपा के एक विधायक का चुनावी खर्च 6.87 लाख रुपये है, जो कि खर्च सीमा का 17.2 प्रतिशत है और तीन निर्दलीय विधायकों ने 21.59 लाख रुपये खर्च किया है, जो कि खर्च की सीमा का 54 प्रतिशत है। पिछले साल दिसंबर में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 में से 156 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस 17 सीटों पर सिमट गई थी। आम आदमी पार्टी (आप) ने पांच सीटों पर जीत हासिल की। निर्दलीयों ने तीन सीटें जीतीं और समाजवादी पार्टी ने एक सीट जीती।

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method